Gold Silver Rate: सररफ बजर म खब ससत हआ सन जन 10 गरम सन क तज रट

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> कीमती मेटल्स (Precious Metals) में आज सोना और चांदी मिलाजुला ट्रेड दिखा रहे हैं. एमसीएक्स (MCX Gold) पर सोने में जहां मामूली तेजी है वहीं चांदी (Silver Rates) में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi COmmodity Exchange) पर सोने की कीमतों में कल के मुकाबले हल्की तेजी देखी जा रही है जिससे अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. हालांकि अगर रिटेल सर्राफा बाजार से सोना खरीदना है तो आज आपको काफी बचत हो सकती है क्योंकि इसके दाम 60,000 रुपये से नीचे आ चुके हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>सोने के दाम किस लेवल पर हैं</strong></h3> <p style="text-align: justify;">एमसीएक्स पर सोना 26 रुपये की मामूली तेजी के साथ 58835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड के रेट में आज 58751 रुपये तक के निचले स्तर देखे जा रहे हैं. इसके ऊपर के स्तर देखिए तो ये 58865 रुपये तक गया था. सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए हैं.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चांदी के दाम कहां पर हैं</strong></h3> <p style="text-align: justify;">चमकीली मेटल चांदी में आज 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. चांदी में 104 रुपये से ज्यादा की कमजोरी के साथ 0.15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. चांदी आज 70283 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है. चांदी में ताजा ट्रेड में 70180 रुपये तक के निचले स्तर देखे गए थे और ऊपर में 70419 रुपये के लेवल देखे जा रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोने में कितने गिरे दाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">सुनहरी धातु सोना आज कल के मुकाबले 330 रुपये के करीब सस्ता होकर मिल रहा है और अगर आप 10 ग्राम गोल्ड लेते हैं तो आपको इतने रुपये की बचत हो सकती है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने के लेटेस्ट रेट्स</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्लीः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>मुंबईः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>चेन्नईः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>कोलकाताः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 300 रुपये की गिरावट के साथ 54700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अन्य प्रमुख शहरों में सोने के दाम</strong></h3> <p style="text-align: justify;"><strong>चंडीगढ़ः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>गाजियाबादः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>बंग्लुरूः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 280 रुपये की गिरावट के साथ 59720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>हैदराबादः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>नोएडाः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.<br /><strong>पुणेः</strong> 24 कैरेट शुद्ता वाला सोना 330 रुपये की गिरावट के साथ 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/YbgHjhG Market High: सेंसेक्स ने छुआ ऑलटाइम हाई लेवल, 63588 का बनाया नया रिकॉर्ड</strong></a></p>

from business https://ift.tt/dz12KSc
أحدث أقدم