इंदौर। एक कामकाजी महिला को शराबी पति ने रास्ते में रोका और जमकर पीटा। उस पर नुकीली वस्तु से हमलाकर घायल कर दिया। बोला कि आज के बाद काम गई तो जान से खत्म कर दूंगा।
थाना एरोड्रम पुलिस के मुताबिक महिला के साथ मारपीट की घटना कल एयरपोर्ट रोड पर हुई। पीडि़ता जया पति शेषराव तायड़े (28) निवासी पंचशील नगर ,एयरपोर्ट रोड की रिपोर्ट पर इसके पति शेषराव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह कामकाज करके घर का खर्च चलाती है। पति बात-बात पर झगड़ा करता है। कल जब वह काम पर जा रही थी तभी पति ने रोका और गालियां देते हुए काम पर जाने से मना किया। इस पर पति को समझाने का प्रयास किया तो उसने जमकर मारपीट की और नुकीली चीज से हाथ पर वार कर दिया। इससे मेरी कलाई से खून निकलने लगा। मैं चिल्लाई तो मेरी सास बीबाबाई और आसपास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। इस पर पति बोला कि आज तो बच गई। आज के बाद काम गई तो मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
नशेड़ी पति ने पत्नी से कहा दहेज में बाइक क्यों नही लाई
इधर, राऊ पुलिस ने एक और मामले में पीडि़ता रोशनी पति मोनू उर्फ मनु पाल निवासी केट रोड राऊ की शिकायत पर इसके पति पर केस दर्ज किया है। उसने बताया कि पति शराब पीने का आदी है। गत रात भी वह शराब पीकर आया और गालियां देने लगा। बोला कि तेरे मायके से मुझे दहेज में बाइक नहीं दी। बाइक क्यों नहीं लाई। मैंने गाली देने से मना किया तो पति ने लात-घूंसों से पीटा। इससे सिर और चेहरे पर चोट आई। पति ने धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर दूंगा।
शराबी पति पीटा और बोला,रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा
इधर, थाना राऊ इलाके में ही एक महिला को शराबी पति ने जमकर पीटा और धमकाकर बोला कि थाने में रिपोर्ट की तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता काजल पति राजकुमार मोनिया निवासी राऊ की रिपोर्ट पर इसके पति राजकुमार पर केस दर्ज किया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति राज कुमार शराब पीने का आदी है और आए दिन छोटी -छोटी बातों को लेकर झगड़ा करता है। बीती शाम उसने मामूली बातों को लेकर झगड़ा किया और बोला कि मोबाइल पर ज्यादा बातें क्यों करती हो। पति ने गालियां दी और मारपीट की। इससे कान के पीछे चोट आई। मारपीट के बाद पति घर से जाते जाते बोला कि रिपोर्ट मत करना वरना जान से खत्म कर दूंगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/648zm0f