
इंदौर. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज एमपी के दौरे पर हैं, वे इंदौर से महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रचंड सुबह 11.30 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शुक्रवार को राज्यपाल मंगु भाई पटेल नंदी द्वार पर उनकी अगवानी करेंगे।
2 और 3 जून यानि शुक्रवार और शनिवार को वीआईपी मूवमेंट - नेपाल के पीएम के दौरे को देखते हुए इंदौर विमानतल से होटल मेरियट के रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। 2 और 3 जून यानि शुक्रवार और शनिवार को वीआईपी मूवमेंट के दौरान इंदौर शहर और आसपास के इलाके लिए नया ट्रेफिक प्लान बनाया गया है। इसके अंतर्गत उज्जैन फोरलेन पर एक ओर का ट्रेफिक भी बंद किया गया है।
जब पीएम पुष्प कमल यहां से गुजरेंगे तब इंदौर उज्जैन रोड पर एक लेन बंद रहेगा- एएसपी आकाश भूरिया के अनुसार शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल इंदौर से उज्जैन रवाना हो रहे हैं। वे उज्जैन से इंदौर भी रोड से ही आएंगे। इसके कारण ट्रेफिक व्यवस्था बदली गई है। जब पीएम पुष्प कमल यहां से गुजरेंगे तब इंदौर उज्जैन रोड पर एक लेन बंद रहेगा। इस रोड पर दूसरी लेन से यातायात चालू रहेगा।
झांझ, डमरू तथा शंख ध्वनि से स्वागत- इधर पीएम के स्वागत की उज्जैन में भी खासी तैयारी की गई है। जिला प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंध समिति ने भी प्रधानमंत्री प्रचंड के स्वागत की तैयारियां की हैं। हरिफाटक ब्रिज चौराहा से महाकाल मंदिर मार्ग को सजाया गया है। इस रास्ते पर पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम शिवराजसिंह चौहान के कटआउट भी लगाए हैं। महाकाल लोक में झांझ, डमरू तथा शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया जाएगा। वेद पाठी बटुक स्वस्तिवाचन करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fbW1sRL