<p style="text-align: justify;"><strong>All In One Insurance Plan:</strong> देश के ज्यादातर नागरिकों को बीमा कवर का लाभ देने के लिए बीमा रेगुलेटरी आईआरडीए एक सिंगल पॉलिसी प्लान लाने की तैयारी कर रही है. अगर इसे पेश किया जाता है तो देश के नागरिकों को स्वास्थ्य, जीवन, संपत्ति, दुर्घटना जोखिमों समेत सभी तरह के बीमा का लाभ सिर्फ एक ही बीमा पॉलिसी पर मिल सकेगा. इसे इतना सस्ता रखा जाएगा, ताकि गरीब परिवार भी इसका लाभ उठा सकें. </p> <p style="text-align: justify;">यह बीमा पॉलिसी ऑल इन वन होगी. इस पॉलिसी से कवर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है और क्लेम किया जाता है तो घंटों के भीतर ही निपटान करने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, जिम और योग जैसी चीजों के लिए भी कवर दिया जाएगा. हालांकि आपको पॉलिसी की सदस्यता खरीदते वक्त इन सभी विकल्पों को सेलेक्ट करना होगा. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा लोगों को मिलेगा बीमा योजना का लाभ </strong></h3> <p style="text-align: justify;">बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) लोगों को बीमा योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्यां में जोड़ने के लिए ये नया बीमा उत्पाद तैयार कर रहा है. एक सिंगल बीमा के तहत सभी तरह के कवर का लाभ दिया जाएगा और घंटों के भीतर क्लेम का सेटलमेंट कर दिया जाएगा. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>नौकरियों में भी होगा इजाफा </strong></h3> <p style="text-align: justify;">नियामक का मानना है कि इस पॉलिसी सुधार से अलग-अलग क्षेत्र से निवेश की संख्या बढ़ेगी. साथ ही इस क्षेत्र में नौकरियों की संख्या दोगुनी होकर 1.2 करोड़ हो सकती है. ग्राहकों को वन स्टॉप शॉप बनाने के लिए एक नया बीमा सुगम प्लेटफॉर्म बीमाकर्ताओं और वितरकों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>गेम चेंजर साबित होगी ये पहल </strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस प्रयास से सभी पॉलिसी धारकों को एक प्लेटफॉम पर जोड़ा जाएगा. बैक-एंड का इंजन बीमा कंपनी से क्लेम को प्रॉसेस भी किया जा सकेगा और 6-8 घंटे या अधिकतम के भीतर पैसा बैंक खाते में डाल देगा, अगले दिन क्लेम सेटलमेंट आपके खाते में हो सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि ये पॉलिसी गेम चेंजर साबित होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/social-media-influencer-golden-retiever-dog-tucker-income-over-8-crore-per-year-from-intagram-youtube-2416739">हर साल आठ करोड़ से ज्यादा की कमाई... करोड़ों में फॉलोवर्स, इस डॉग के पास इतनी दौलत कैसे?</a></strong></p>
from business https://ift.tt/aZj7lJE
from business https://ift.tt/aZj7lJE