अंतरिक्ष से दिखी सहारा रेगिस्तान की रहस्यमय 'आंख'

UAE Sultan Al Neyadi in Space : यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने हाल ही में कुछ अद्भुत तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में 'आई ऑफ सहारा' को देखा जा सकता है। इससे पहले उन्होंने दुबई की रात की फोटो शेयर की थी। अल नेयादी स्पेसवॉक करने वाले पहले अरब नागरिक हैं। उन्होंने अपनी स्पेसवॉक का टाइमलैप्स वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था। वह छह महीने के स्पेस मिशन के लिए आईएसएस पर गए हैं।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/UcT7KSZ
أحدث أقدم