Gold Silver Rate: तेज हुई सोने-चांदी की चमक, जानें क्या है आपके शहर का ताजा भाव

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price Today on 27 April 2023:</strong> पिछले दो दिनों में सोना और चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज दोनों कीमती धातु मजबूती में हैं. वायदा बाजार यानी मल्टी कमोटिडी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर गुरुवार 27 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 257 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर खुला है. इसके बाद सोने के दाम में और बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11 बजे तक 60,155 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं पिछले दिन यह 59,893 रुपये पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चांदी हुई 74,000 हजार के पार</strong></h3> <p style="text-align: justify;">वहीं चांदी की बात करें तो गुरुवार (Silver Price Today) के दिन इसकी कीमत में बढ़त देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी आज 394 रुपये की तेजी के साथ 74,213 रुपये पर खुला है. कल चांदी 73,819 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. आज की बात करें तो सुबह 11 बजे तक चांदी 74,316 रुपये पर (Silver MCX Price) कारोबार कर रहा है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>प्रमुख शहरों में गोल्ड के आज के रेट-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>दिल्ली- 22 कैरेट वाला 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.</li> <li>मुंबई- 22 कैरेट वाला सोना 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.</li> <li>कोलकाता- 24 कैरेट वाला सोना 55,950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.</li> <li>चेन्नई- 22 कैरेट वाला सोना 56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>प्रमुख शहरों में सिल्वर के आज के रेट-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>दिल्ली- चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है.</li> <li>मुंबई- चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.</li> <li>चेन्नई- चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो की उछाल पर बिक रही है.</li> <li>कोलकाता- चांदी 80,200 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है हाल?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात की जाए तो इसमें बढ़त दर्ज की जा रही है. आज अमेरिका में इकोनॉमिक डाटा जारी किया जाएगा. डाटा रिलीज होने से पहले अमेरिका में सोने की कीमत में 0.6 फीसदी बढ़त के साथ गोल्ड 2,008.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में आज गोल्ड 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1,999.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/YkPSBWD Job Cuts: अमेजन ने शुरू की नए दौर की छंटनी! अब इस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला</strong></a></p>

from business https://ift.tt/glYxt1u
Previous Post Next Post