Gold Silver Price: खुशखबरी! अक्षय तृतीया से ठीक पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए आपके शहर में गोल्ड के रेट

<p style="text-align: justify;"><strong>Akshaya Tritiya 2023:</strong> कल देशभर में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023 ) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में अक्षय तृतीया से एक दिन पहले शुक्रवार को सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) में कमी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के दाम में मामूली गिरावट के साथ 60,381 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद सोने के दाम में कुछ बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 10 बजे तक 0.10 फीसदी यानी 61 रुपये की कमी के साथ 60,442 रुपये पर कारोबार (Gold Price Today) कर रहा है. गुरुवार को सोना 60,503 रुपये पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>क्या है चांदी का हाल?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले चांदी के दाम में भी कमी देखी जा रही है. आज मार्केट खुलने के साथ सोना 75,303 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. सुबह 10 बजे तक कुछ बढ़त दर्ज की गई है और फिलहाल 156 रुपये या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 75,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार (Silver Price Today) कर रहा है. वहीं कल चांदी वायदा बाजार में 75,501 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.</p> <h3 style="text-align: justify;">चार महानगरों में क्या है गोल्ड के दाम-</h3> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली-</strong> 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम<br /><strong>चेन्नई-</strong> 22 कैरेट वाला गोल्ड सोना 55,850रुपये प्रति 10 ग्राम<br /><strong>कोलकाता-</strong> 22 कैरेट गोल्ड वाला सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम<br /><strong>मुंबई-</strong> 22 कैरेट वाला गोल्ड सोना 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>चार महानगरों में क्या है सिल्वर के दाम-</strong></h3> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>दिल्ली-</strong> सिल्वर 77,400 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>मुंबई-</strong> सिल्वर 77,400 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>चेन्नई-</strong> सिल्वर 81,000 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>कोलकाता-</strong> सिल्वर 77,400 रुपये प्रति किलो</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?</strong></h3> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी कीमत (Gold Silver International Price) में कमी देखी जा रही है. सोने की दाम में आज 0.1 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 2,003.33 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो 21 अप्रैल को इसकी कीमत में भी कमी देखी जा रही है और यह 0.2 फीसदी की कमी के साथ 25.23 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UvxOXjA रोजगार के मामले में रिकॉर्ड गिरावट, फरवरी में 21 माह के निचले स्&zwj;तर पर पहुंची EPFO से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या</strong></a></p>

from business https://ift.tt/lON0CjI
Previous Post Next Post