एक गिरोह, दस मिनट में दो लूट

इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में एक गिरोह ने 10 मिनट लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली वारदात सर्विस रोड पर हुई तो दूसरी वारदात वैभव नगर में हुई है। दोनों ही वारदातों में आरोपियों की गाड़ी का नंबर ट्रेस हुआ है।
रमेश तिवारी पिता भगवानदास तिवारी निवासी आलोक नगर की शिकायत पर बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी सर्विस रोड से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी वहां पर आए और झपट्टा मारकर मेरा मोबाइल फोन छीनकर ले गए। उसने शोर मचाया और आरोपियों का पीछा किया, लेकिन दोनों आरोपी वहां से भाग गए। वहीं इसके 10 मिनट बाद में निखिलेश राजोरिया पिता महेश राजोरिया निवासी वैभव नगर के साथ में लूट हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के पास ही मोबाइल चलाते हुए घूम रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो आरोपी आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। दोनों ही स्थानों पर आरोपियों की गाड़ी का नंबर एक ही आ रहा है। इसी के चलते एक गिरोह के वारदात किए जाने की आशंका है।
एक अन्य युवक को लूटा
खजराना में सर्विस रोड से एक युवक का मोबाइल फोन आरोपी छीनकर ले गया। गौरव राय निवासी आदर्श मेघदूत नगर की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सर्विस रोड खजराना पर मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान आरोपी वहां पर आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर वहां से भाग गए।
महिला की चेन लूटी
स्कीम 78 में एक महिला की चेन लूट ली। सुधा रघुवंशी पति धीरेंद्र प्रताप निवासी सिंगापुर नेक्स्ट की शिकायत पर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ स्कूटर से विजय नगर से आ रहे थे। वह लोग स्कीम 78 पर पहुंचे। पीछे के रास्ते से बाइक सवार दो बदमाश आए और पीछे बैठे आरोपी ने गले में पहनी हुई सोने की चेन ( वजन 9 ग्राम) को छीन लिया। पति धीरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन आरोपी तेजी से भाग निकले।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TKo73CW
Previous Post Next Post