Budh Ast: आज बुध के अस्त होने से इन 3 राशियों को मिलने जा रहा है लाभ ही लाभ, सुधर जाएगी आर्थिक स्थिति

Budh Ast: These zodiac sign will get good luck and prosperity: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल, उनका राशि परिवर्तन यानी गोचर, उनका उदय और अस्त होना या किसी एक या एक से ज्यादा ग्रहों से युति बनाने का असर राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ रूप से पड़ता ही है। आज 24 अप्रैल 2023 सोमवार की शाम को बुध मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। वे शाम 7 बजकर 45 मिनट पर अस्त हो जाएंगे। इसका भी सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन राशि चक्र की 3 राशियां ऐसी हैं, जो बुध के अस्त होने का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा आपको बता रहे हैं, किन राशियों पर आज से बरसेगी ग्रहों के राजकुमार बुध देव की मेहरबानी...

मेष
मेष राशि के लोगों के लिए बुध का अस्त होना लाभ दिलाने वाला रहेगा। बुध अस्त रहने की इस अवधि में इन्हें मेहनत के मुताबिक फल मिलेगा। इस राशि के जो स्टूडेंट हैं, या फिर वे लोग जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि में सफलता मिलेगी। बिजनेस करने वाले लोग अपनी नई योजना पर काम कर सकते हैं। इस अवधि में ये लोग आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे।

मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को भी बुध के अस्त होने की इस अवधि में लाभ ही लाभ मिलेगा। इस अवधि में इन्हें कार्यक्षेत्र से जुड़े अपने काम में सफलता मिल सकती है। इस दौरान ये लोग जो भी परिश्रम करेंगे उसका उचित फल इन्हें मिलेगा। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय नई योजनाओं पर काम करने का रहेगा, इससे आपको सफलता मिलेगी।

कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए बुध का अस्त होना लाभ दिलाने वाला रहेगा। बुध के अस्त होने की यह अवधि इस राशि के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि करेगी। इस अवधि में इन्हें शेयर या निवेश से लाभ मिल सकता है। बिजनेस करने वालों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। जो भी निवेश करें सोच-समझकर करें। इस दौरान की गई मेहनत का सकारात्मक फल आपको भविष्य में मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mx759z1
Previous Post Next Post