6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कंटेंट खत्म हो जायेगा पर बैटरी नहीं

Top 6000 mAh Battery Smartphones: मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। यानी जैसी जिसकी जरूरत वैसा ही फ़ोन ख़रीदा जा सकता है। अब चूंकि इंटरनेट काफी सस्ता हो गया है और खूब सारा कंटेंट आपको सोशल मीडिया, OTT और YouTube पर मिल जाता है तो लोग अब ज्यादातर समय मोबाइल पर ही बिताने लगे हैं। अब क्योंकि मोबाइल ज्यादा यूज़ होने लगे हैं लिहाजा बैटरी लाइफ भी कम होने लगी है... यानी फ़ोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो जाती है। ऐसे में यहां हम आपको लिए 6000mAh की बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आप इन मोबाइल पर देर तक वर्क, एंटरटेनमेंट या गेमिंग आसानी से कर सकते हैं...


infinix.jpg


Infinix Smart 7 (6000mAh Battery)

कम बजट में Infinix Smart 7 एक शानदार स्मार्टफोन है। Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है जोकि 4GB रैम +64GB स्टोरेज में है और इसकी कीमत मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। इस फोन को Azure Blue, Emerald Green और Night Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया है। पावर के लिए इस फोन में फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Octa Core processor दिया है और यह फोन लेटेस्ट XOS 12 स्किन दी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 12 पर पर रन करता है। फोटो और वीडियो के लिए नए Infinix Smart 7 में 13MP Dual AI कैमरा सेटअप दिया है जोकि ड्यूल फ़्लैश लाइट के साथ आता है, इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया है औरLED फ़्लैश की भी सुविधा आपको मिलेगी इस फ़ोन से आप बढ़िया फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।


redmi_phone.jpg


Redmi 10 (6000mAh Battery)

रेडमी 10 एक अच्छा फोन है। इस फोन में में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Redmi 10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है।

redmi_phone.jpg


Samsung Galaxy M13 (6000mAh Battery):

यह एक 4G स्मार्टफोन है, इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस और अन्य 2MP का डेप्थ लेंस मिल जाता है। वहीं M13 4G में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। परफॉरमेंस के लिए फोन में कंपनी ने अपना ही Exynos 850 प्रोसेसर शामिल किया है।

यह फ़ोन 6,000mAh बैटरी के साथ दी गई है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। स्टोरेज के मामले में फोन में 6GB रैम तक और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में खास रैम प्लस फीचर के साथ आता है जिसकी मदद से रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 12-आधारित One UI पर रन करता है। यह फ़ोन 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज में मिलता है। इस फोन की कीमत 9,699 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: अगर बजट है 20 हजार से कम तो ये स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g05wrNk
Previous Post Next Post