तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, लगातार 5वें दिन 10 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 67 हजार पार

<p style="text-align: justify;"><strong>India Coronavirus Update:&nbsp;</strong>कोरोना का खतरा देश में फिर एक बार पैदा होते दिख रहा है. पिछले एक हफ्ते से ज्यादा वक्त से मामले रोजाना तौर पर 10 हजार के पार दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के आंकड़े पर नजर डालें तो देश में कोरोना के 10 हजार 112 मामले सामने आए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के जारी आंकड़ों के अनुसार, इन दर्ज नए मामलों के बाद देश में अब एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या बढ़ाकर 67 हजार 806 हो गई है. वहीं, इन 24 घंटे के दौरान 9 हजार 833 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. राहत की बात ये है कि शनिवार की तुलना में आज दर्ज हुए आंकड़ों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में दर्ज हुए 1 हजार से ज्यादा मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, राजधानी दिल्ली में शनिवार कोरोना संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 6 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के लिहाज से ये दर काफी चिंताजनक है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a> | India reports 10,112 new cases and 9,833 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 67,806. <br /><br />(Representative image) <a href="https://t.co/TJHwQqzWlj">pic.twitter.com/TJHwQqzWlj</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1649985140565872641?ref_src=twsrc%5Etfw">April 23, 2023</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में कोरोना से अब तक इतने लाख हुए संक्रमित</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना से अब तक 20,32,424 लोग संक्रमित हो चुके हैं. मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,595 पर पहुंच गया है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत दर्ज की गई है. राजधानी में कोविड-19 के मरीजों के लिए उपलब्ध अस्पताल के कुल 7,974 बिस्तरों में से फिलहाल 385 पर मरीज भर्ती हैं. यानी अभी कोरोना बेड की कमी नहीं है.&nbsp;मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 28 अप्रैल के बाद भीषण गर्मी के आसार, जानें क्या है IMD की चेतावनी " href="https://ift.tt/t9vHwWz" target="_blank" rel="noopener">Delhi Weather Today: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 28 अप्रैल के बाद भीषण गर्मी के आसार, जानें क्या है IMD की चेतावनी</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/pDnfU68
أحدث أقدم