UP में एक दुकान में छिपा था दुर्लभ जीव, मुश्किल में है इस शर्मीले जानवर का कुनबा

नई दिल्ली: यूपी के सोनभद्र जिले में वन विभाग की टीम ने एक दुर्लभ प्रजाति के जीव को पकड़ा है। यह जंगली जानवर दुकान में छिपा था। इसे इंडियन पैंगोलिन के नाम से जाना जाता है। पिछले साल अक्टूबर में पैंगोलिन उत्तराखंड के चंपावत में भी देखा गया था। कुछ जगहों पर इसे सल्लू सांप या चींटीखोर भी कहते हैं। तस्करी के कारण इस जीव की संख्या घट रही है। तस्कर इसे 12 से 15 लाख रुपये में खरीदते बेचते हैं। चीन में इसके मांस की काफी डिमांड है। एक किलो मांस 30 हजार रुपये में बिकता है। हड्डियों आदि का दवाओं में भी इस्तेमाल करने की खबरें आती रहती हैं। चीन के लोग तो सेक्स पावर बढ़ाने के लिए इस बेजुबान को मार डालते हैं।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/OD65n9k
أحدث أقدم