Indore News : आरई-2 में बाधित बस्ती शिफ्टिंग के दौरान विवाद

इंदौर. आरई-2 में बाधित बस्ती पीपल्याहाना कांकड़ में रहने वाले परिवारों को शिफ्टिंग करने के दौरान हंगामा और विवाद हुआ। इसके चलते भाजपा विधायक और पार्षद से लेकर कांग्रेस नेता मौके पर पहुंच गए। बावजूद इसके कांकड़ से 15 परिवारों को सनावदिया में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया।

मास्टर प्लान में प्रस्तावित आरई-2 का निर्माण नगर निगम ने शुरू कर दिया है। रोड का निर्माण भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए नायता मुंडला स्थित नए आरटीओ ऑफिस तक किया जा रहा है। आरई-2 में बाधित 7 बस्तियों में से तीन शांति नगर, नए आरटीओ के पास की बस्ती और पंचमुखी हनुमान नगर के परिवारों को पूरी तरह हटा दिया गया है। अब पीपल्याहाना कांकड़ के 350 परिवारों को हटाने की कार्रवाई चल रही है। इसको लेकर खूब नेतागीरी भी हो रही है।

कल जब प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतोषी गुप्ता कांकड़ में रहने वाले परिवारों से फ्लैट की अंशदान राशि 20 हजार रुपए जमा कराने के साथ सनावदिया में बने फ्लैट में शिफ्टिंग करवा रही थीं, तब क्षेत्र के कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और फिर कांग्रेस-भाजपा के नेताओं को बुलाना शुरू कर दिया। इसके चलते पहले जहां कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, वहीं फिर कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल भी पहुंच गए। इनके आने पर लोगों ने शिफ्टिंग की कार्रवाई कर रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अफसरों और कर्मचारियों से विवाद करना शुरू कर दिया।

पटेल और लोगों का कहना था कि बस्ती को नहीं हटाया जाए। रोड का निर्माण बस्ती के मकानों को छोडक़र कर लिया जाए। इस पर सामाजिक विकास विशेषज्ञ गुप्ता ने कहा कि यह संभव नहीं है, क्योंकि मास्टर प्लान को बदला नहीं जा सकता है। हंगामे के बीच कांग्रेस पार्षद सीमा सोलंकी भी पहुंच गई थीं। काफी देर तक लोग विवाद करते रहे जो कि भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया के पहुंचने पर खत्म हुआ। हालांकि हंगामा और विवाद होने के चलते मौके पर नगर निगम का कोई अफसर नहीं पहुंचा।

लोगों को दी समझाइश

पीपल्याहाना कांकड़ पर लोगों के हंगामा और विवाद करने की सूचना पर भाजपा विधायक हार्डिया के साथ क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन भी पहुंच गए थे। इन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को समझाइश दी कि आरई-2 मास्टर प्लान की रोड है। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। फिर भी हम तुम्हारी बात को ऊपरी लेबल पर रख देंगे। विधायक हार्डिया ने लोगों से कहा कि जो अपनी स्वैच्छा से जा रहे हैं, उन्हें कोई नहीं रोकेगा, क्योंकि लोगों को जाने से रोका जा रहा था।

Indore News : आरई-2 में बाधित बस्ती शिफ्टिंग के दौरान विवाद

ट्रक मंगवाकर सामान भरवाकर किया रवाना

पीपल्याहाना कांकड़ पर हंगामा और विवाद होने के बावजूद 15 परिवार को सनावदिया स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट में शिफ्ट किया गया। इसके लिए ट्रक की व्यवस्था नगर निगम से की गई, जिसमें लोगों का सामान भरवाकर रवाना किया गाय। जिन लोगों को फ्लैट दिए गए उनसे 20 हजार रुपए की अंशदान राशि जमा कराई गई। फ्लैट की बाकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बैंक से लोन दिलाकर ली जाएगी। इसके बाद फ्लैट की रजिस्ट्री होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jF7CgGs
Previous Post Next Post