GST Reforms: विदेशी पर्यटकों के लिए भारत घूमना होगा सस्ता, जल्द यह काम करने जा रही सरकार

<p><strong>GST Latest Update:</strong> विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourists) के लिए भारत एक आकर्षक गंतव्य है. अमेरिका और यूरोप समेत तमाम अन्य देशों से लाखों पर्यटक हर साल भारत घूमने-फिरने आते हैं. अब इन पर्यटकों के लिए भारत में घूमना-फिरना और शानदार अनुभव होने वाला है. सरकार अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी में एक बहुप्रतीक्षित बदलाव करने जा रही है, जिससे विदेशी पर्यटकों को ठीक-ठाक बचत होगी.</p> <h3>लंबे समय से हो रही है मांग</h3> <p>फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक ताजा खबर के अनुसार, विदेशी पर्यटकों को भारत में की गई खरीदारी पर जीएसटी रिफंड देने के लंबे समय से अटके प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल सकती है. काफी समय से ऐसी मांग उठती आई है कि विदेशी पर्यटकों को भारत में की गई खरीदारी पर चुकाए गए माल एवं सेवा कर का रिफंड दिया जाना चाहिए. अब सरकार इस जल्दी ही अमलीजामा पहनाने की तैयारी में है.</p> <h3>पर्यटकों को होगा ये लाभ</h3> <p>खबर में मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को जीएसटी रिफंड दिए जाने की प्रक्रिया और इसके नियम तय करने के लिए जल्द काम शुरू होगा. सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस बदलाव को सरकार अगले साल की शुरुआत ये लागू कर सकती है. इसका मतलब हुआ कि साल 2024 से विदेशी पर्यटकों के लिए भारत घूमना सस्ता हो जाएगा.</p> <h3>कई देशों में पहले से लागू</h3> <p>आपको बता दें कि अमेरिका समेत कई देशों में पहले से ही विदेशी पर्यटकों के लिए इस तरह की व्यवस्था लागू है. अमेरिका की बात करें तो वहां कोई भी विदेशी पर्यटक अन्य आम खरीदारों की तरह शॉपिंग पर स्थानीय करों का भुगतान करता है, लेकिन उन्हें वापसी के समय चुकाए गए करों का रिफंड मिल जाता है. जब ऐसे विदेशी पर्यटक अमेरिका से अपने देश लौट रहे होते हैं, तब उन्हें एयरपोर्ट पर रिफंड दे दिया जाता है.</p> <h3>अभी तय नहीं है प्रक्रिया</h3> <p>भारत में भी एकीकृत जीएसटी अधिनियम के तहत इस बारे में प्रस्ताव किया गया है. अधिनियम के तहत प्रस्ताव है कि अगर कोई विदेशी पर्यटक भारत में खरीदारी करता है और खरीदी गई चीजों को अपने साथ वापस लेकर जाता है, ऐसी स्थिति में उसे चुकाए गए अप्रत्यक्ष कर रिफंड कर दिए जाएंगे. हालांकि इसे लेकर समस्या ये है कि अभी तक जीएसटी रिफंड के इन मामलों के लिए नियम निर्धारित नहीं किए गए हैं और न ही इनकी प्रक्रिया तैयार की गई है. सूत्रों का कहना है कि अब चूंकि नई कर व्यवस्था यानी जीएसटी की प्रणाली ठीक-ठाक स्थिर हो चुकी है, तो कई सालों से अटके चुनिंदा सुधारों में से एक विदेशी पर्यटकों को रिफंड को मूर्त रूप देने पर विचार हो रहा है.</p> <h3>इस तरह से होगा अमल</h3> <p>विदेशी पर्यटकों को जीएसटी रिफंड करने का प्रस्ताव सबसे पहले जीएसटी काउंसिल के पास जाएगा. काउंसिल से इसकी प्रक्रिया और नियमों को अंतिम रूप मिलेगा. इसके बाद प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां इसके ऊपर अंतिम मुहर लगेगी. सूत्रों का कहना है कि जब सरकार इस पर अंतिम मुहर लगा देगी, उसके बाद केंद्र व राज्यों के जीएसटी प्राधिकरण बदलाव पर धीरे-धीरे अमल करने को प्राथमिकता दे सकते हैं. इसे पूरी तरह से अमल में लाने से पहले प्रायोगिक तौर पर लागू किया जा सकता है.</p>

from business https://ift.tt/VngxqjW
Previous Post Next Post