27 मार्च 2023: सोमवार 27 मार्च को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बनेगा, इस समय रोहिणी नक्षत्र का भी प्रभाव दिखने लगेगा। इसके अलावा इस दिन आयुष्मान योग भी बनेगा, चंद्रमा इस दिन अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे, इससे 27 मार्च को चैत्र नवरात्रि 2023 में वाहन खरीदना शुभ फलदायक होगा।
30 मार्च 2023: नवरात्रि के अंतिम दिन यानी 30 मार्च गुरुवार को अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा। इस दिन रामनवमी भी है, जिससे यह तिथि और खास हो जाती है। चंद्रमा मिथुन राशि में रहेगा, जिससे यह वाहन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए शुभ फल देने वाला होगा।
इसके अलावा इस दिन रात 11.55 बजे से गुरु पुष्य योग बन जाएगा, जो अगले दिन सुबह 31 मार्च को सूर्योदय तक रहेगा। ऐसे में तीस मार्च को वाहन खरीदना शुभ रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: इस दिन होगा नवरात्रि में कन्या पूजन, जानिए आयु के अनुसार अर्थ
यह पूरा साल रहने वाला है शुभः नवरात्रि के साथ ही हिंदू नव वर्ष यानी विक्रम संवत 2080 की भी शुरुआत हो गई है। यह नया साल बेहद शुभ योगों में शुरू हुआ है एक तो माता दुर्गा नौका पर सवार होकर धरती पर आई हैं दूसरी ओर हिंदू नव वर्ष 2080 के राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं। इसलिए यह साल शुभता लिए हुए है और देश दुनिया कई मामलों में तरक्की करती नजर आएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rqxPFgL