किसी का ऑटो पलटा किसी ने तान दी बंदूक, होली पर पानी के गुब्बारे फेंकने से पहले आप भी ये खबर पढ़ लीजिए

हमारे देश में होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है। बच्चा, नौजवान से लेकर बूढ़े तक इस त्योहार का खूब लुत्फ उठाते हैं। कभी पिचकारी, तो कभी पानी वाले गुब्बारे और तो कभी हाथों से ही एक दूसरे को रंग में नहला दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इन रंगों के चलते कई तरह के नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। बीते सालों में होली के दौरान कई तरह की घटनाएं सामने आईं जिसमें लोग घायल तक हो गए। इन्हें सबसे ज्यादा हानि पहुंचाई पानी वाले गुब्बारों ने। बच्चे हो या बड़े जाने-अनजाने में या मस्ती के मूड में लोगों पर पानी के गुब्बारे फेंक देते हैं। इससे सामने वाला तैयार नहीं रहता और उसके साथ कोई भी हादसा हो सकता है। हम आपको बताते हैं कि पानी वाले गुब्बारे आपकी त्वचा के साथ साथ राह में जाने वालों पर भी फेंकने पर जोखिम हो सकता है। घटना से जुड़े वीडियो भी सामने थे।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/zJeYUdi
أحدث أقدم