इंदौर. अब अयोध्या और काशी के लिए भी लग्जरी पर सस्ती एसी बसें मिलेंगी। सिटी बस कंपनी एआइसीटीएसएल यात्री सेवाओं का विस्तार कर रही है। इसके अंतर्गत यूपी के अयोध्या और काशी के साथ ही पड़ोसी राज्यों के महानगरों तक भी लग्जरी एसी बसों का संचालन किया जाएगा। इनके लिए बस ऑपरेटर्स से टेंडर बुलाए हैं।
बस ऑपरेटरों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए जिला स्तर पर सूत्र सेवा और सिटी बस ऑपरेटर कंपनियों का गठन - प्रदेश सरकार ने बस ऑपरेटरों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए जिला स्तर पर सूत्र सेवा और सिटी बस ऑपरेटर कंपनियों का गठन किया है। इसी के तहत इंदौर की एआइसीटीएसएल सिटी बस और आसपास के शहरों में यात्री बसों का संचालन कर रही है। यह सेवा भोपाल सहित कुछ शहरों तक सीमित है। अब इसका विस्तार करते हुए देश के अन्य महानगरों तक बसें चलाई जाएंगी।
बसें अयोध्या, काशी सहित प्रदेश के बाहर आठ व प्रदेश के 6 शहरों के रूट पर चलेंगी- एआइसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक ने बताया कि अभी 14 रूट बनाए हैं। हर रूट पर दो बसों का संचालन किया जाना है। इनमें 6 रूट इंदौर के आसपास के शहरों से हैं। आठ रूट पड़ोसी राज्यों के शहरों तक रहेंगे। बसों का संचालन ऑन-ऑपरेट व मेंटेनेंस आधार पर किया जाएगा। यह बसें लग्जरी होंगी। ये बसें अयोध्या, काशी सहित प्रदेश के बाहर आठ व प्रदेश के 6 शहरों के रूट पर चलेंगी। अन्य बसों की तुलना में इनका किराया भी कम होगा।
इंदौर से बसों का संचालन
प्रदेश में: खरगोन, सेंधवा, खंडवा, नीमच-मंदसौर, बुरहानपुर व रतलाम।
पड़ोसी राज्यों में: दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, कोटा, उदयपुर, अयोध्या, वाराणसी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GNTBniY