घूसखोर एसआइ पहले पैसा मांगे, फिर भागा

इंदौर। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने एसआइ को खिलाफ रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी ने लड़की से जुड़े मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी। जब टीम उसे पकडऩे के लिए पहुंची तो आरोपी वहां आया ही नहीं। उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने पर केस दर्ज कर लिया गया है।
खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की लापता हो गई थी। वह शिवा नामक एक लड़के के साथ में गई थी। लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया। इस पर लड़के के पिता से एसआइ सुनील रैकवार ने 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी। साथ ही कहा कि रुपए नहीं देने पर लड़के खिलाफ कार्रवाई कर देगा। इस पर शिवा के पिता ने लोकायुक्त इंदौर में आकर एसआइ रिश्वत मांगने की शिकायत की। इस पर आरोपी के पास सबूत इकट्ठा करने के लिए भेजा। आरोपी के खिलाफ सारे सबूत टीम को मिल गए। जब फरियादी को रुपए लेकर आरोपी के पास भेजा तो उसे शक हो गया। उसे लगा लोकायुक्त की टीम ट्रैप कर लेगी इसलिए रुपए लेने वह आया ही नहीं। थाने से भी भाग गया। इसी के चलते रंगेहाथों पकडऩे की कार्रवाई अधूरी रह गई, लेकिन तब तक टीम के पास में इतने सबूत मिल गए थे कि भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दे रहा था धमकी
दोनों पक्षों ने जब समझौता कर लिया तो कोई केस फरियादी के बेटे पर नहीं बन रहा था। इस पर एसआइ ने धमकाया कि 151 के तहत कारवाई कर दूंगा। बेटे को बचाना है तो रुपए दे दो। यह सब बात लोकायुक्त टीम के द्वारा दिए गए रिकार्डर में रिकार्ड हो गई थी। इसी के चलते रंगे हाथों पकडऩे की कार्रवाई सफल नहीं होने पर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया।
पहले खुद बुला रहा था, फिर मिला ही नहीं
डीएसपी प्रवीण बघेल के अनुसार आरोपी पहले फरियादी को फोन करके रोजाना बुला रहा था। जिस दिन वह रुपए लेकर गया। उस दिन आरोपी की ड्यूटी कहीं ओर लग गई। आशंका है फरियादी की बातचीत से थाने के स्टॉफ को शक हो गया और एसआइ को खबर हो गई।
हमारे पास पर्याप्त सबूत
आरोपी एसआइ कार्रवाई के दौरान भाग गया था, लेकिन टीम के पास उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इसी के चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
सव्य सांची सराफ, एसपी लोकायुक्त



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Vc0ljML
أحدث أقدم