आइएसआइ से कनेक्शन पर 26 घंटे पूछताछ, रात में छोड़ा

इंदौर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अलर्ट के बाद आतंकी गतिविधियों व आइएसआइ से कनेक्शन के संदेह में इंदौर के सरफराज से पुलिस, मुंबई एटीएस व एनआइए ने करीब 26 घंटे पूछताछ की। मोबाइल कॉल डिटेल, बैंक अकाउंट के साथ अन्य बिंदु छाने। प्राथमिक जांच में आतंकी कनेक्शन का तथ्य नहीं मिलने पर जांच में सहयोग करने की शर्त पर रात में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, संदेही से इंटेलीजेंस, मुंबई एटीएस, एनआइए ने पूछताछ की लेकिन ज्यादा आपत्तिजनक व आतंकी कनेक्शन की बात सामने नहीं आई। एजेंसियों ने परिजन व अन्य लोगों से भी पूछताछ की। कमिश्नर के मुताबिक, चंदननगर थाने पर संदेही सोमवार रात करीब 8 बजे पहुंचा था, मंगलवार रात करीब 10 बजे थाने के रजिस्टर में जानकारी दर्ज कर उसे परिजनों के हवाले भी कर दिया। आगे जांच में वह सहयोग भी करेगा। एनआइए को मिले शिकायती ई मेल के बाद सरफराज का मामला सोमवार दोपहर को सामने आया था। डीसीपी इंटेलीजेंस रजत सकलेचा के मुताबिक, एनआइए व मुंबई एटीएस ने संदेही के आतंकी कनेक्शन व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से तार जुडऩे की आशंका पर जांच करने के लिए कहा था। पांचवी पास संदेही सरफराज हिंदी, अंंग्रेजी, चीनी भाषा सहित कई भाषाओं का जानकार है। चीन की एक युवती के साथ ही तीन अन्य युवतियों से शादी कर चुका है।------------------------------------

खंगाले बैंक खाते, मोबाइल डिटेल निकालीजांच एजेंसियों ने संदेही के बैंक खातों, मोबाइल की कॉल डिटेल, पारिवारिक संपर्क भी खंगाले। अभी तक ज्यादा कुछ संदेह नहींं मिला। हालांकि हांगकांग व चीन के संपर्क नहीं बताने से एजेंसियों ने गंभीरता से जांच की। संदेही का परिवार 2005 में मुंबई से इंदौर आया था। उनका खजराना व चंदननगर इलाके में ठिकाना रहा। सरफराज पांचवीं पास है। 2003 में पहली बार पासपोर्ट बना और फिर वह काम के सिलसिले में हांंगकांग गया। वहांं रेस्टोरेंट में काम किया। 2006 में हांगकांग में उसका पासपोर्ट गुम हो गया था जिसके कारण हांगकांग के भारतीय दूतावास से दूसरा पासपोर्ट बनवाया। 2016 में पासपोर्ट एक्सपायर होने पर नया बनवाया। 2005 से 2018 तक वह हांंगकांंग में रहा। रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही मोबाइल का कारोबार करने की बात कह रहा है। उसने चार शादियां की है। हांगकांग में चीन की युवती से शादी कर ली थी। वहां तलाक का विवाद चल रहा है जिसके कारण 2018 में इंदौर आ गया। कुछ दिन पहले उसके वकील से विवाद हुआ था जिसकी चेटिंग भी मिली है।

हांगकांग से आया शिकायती मेल

एनआइए को संदेही को लेकर शिकायत का जो मेल आया वहां कहां से किया इसकी जांच चल रही है। प्राथमिक जांच में यह मेल हांगकांंग से होने की बात सामने आई है। यह भी पता चला कि संदेही अधिकांश हांंगकांग व चीन टूरिस्ट वीजा पर गया और वहां काम करने लगा। वीजा नियम तोडऩे पर एक बार चीन से उसे डीपोर्ट भी किया जा चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/G0jtT41
أحدث أقدم