Employees Bonus: छंटनी के दौर में इस कंपनी ने दी बड़ी खुशखबरी, 19700 कर्मचारियों को मिलेगा 3.5 लाख रुपये का बोनस 

<p style="text-align: justify;"><strong>Bonus to Employees:</strong> एक तरफ जहां ग्लोबल मंदी और कंपनियों को हो रहे घाटे के कारण छंटनी हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस की रकम हजार, 10 हजार रुपये नहीं, बल्कि 3.5 लाख रुपये है और यह बोनस साल के अंत में कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दिया जाएगा. 19,700 कर्मचारियों में से प्रत्येक को 3.5 लाख रुपये का बोनस दिया जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">फ्रांस की लग्जरी डिजाइनिंग फर्म ने कहा है कि फरवरी के अंत में 4,000 यूरो या 3 लाख 50 हजार रुपये कंपनी को हुए मुनाफे पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की सेल और कमाई तेजी से बढ़ी है, जिस कारण कंपनी कर्मचारियों को बोनस दे रही है. &nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कितना बढ़ा रेवेन्यू&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">पेरिस की हेर्मेस कंपनी के 17 फरवरी को आए चौथे तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की इस अवधि की तुलान में 23 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा है. लुई वुइटन और चैनल के बाद लेदर बनाने के मामले में भी इस कंपनी की रैंक उछली है और ये कंपनी अब तीसरी बड़ी लग्जरी फैशन ब्रांड है. लेदर मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में कंपनी ने 29 फीसदी ज्यादा का रेवेन्यू हासिल किया है, जो 1 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी का प्रोफिट भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुआ है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>हर साल भर्ती और बोनस देगी कंपनी&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">हेर्मेस कंपनी एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी है, जो फ्रांस के पेरिस में स्थित है. 1837 से ये कंपनी संचालित हैं और अपने अच्छे उत्पाद और अच्छे सामानों के नाम से जाना जाता है. कंपनी के CEO एक्सल डुमास ने कहा कि कंपनी हर साल कर्मचारियों की भर्ती करती रहेगी और बोनस जारी करेगी. साल 2022 के दौरान कंपनी ने 2,100 लोगों को नौकरी दी थी.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong><a title="साल 2023" href="https://ift.tt/qMIrvO9" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> में कर्मचारियों की हुई बड़ी संख्या में छंटनी&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">इस साल के शुरुआत से ही आईटी सेक्टर की कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में तेजी से कटौती की है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा, ट्विटर, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और कई स्टार्टअप्स कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. वहीं इसमें से कुछ कंपनियां दूसरे दौर में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/WnOzJwR Buying Checklist: घर खरीदते समय रखें किन बातों का ध्यान, ताकि बाद में नहीं पड़े पछताना</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3wr6kHM
أحدث أقدم