भारत-आस्ट्रेलिया तीसरा टेस्टः इंदौर पहुंचने वाली है भारतीय टीम, कल से शुरू होगी प्रेक्टिस

 

इंदौर। होलकर स्टेडियम में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम शनिवार को थोड़ी देर में पहुंच रही है। आस्ट्रेलिया टीम रविवार को सुबह पहुंच जाएगी। इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि भारत यहां अब तक कोई मैच नहीं हारा और आस्ट्रेलिया यहां कभी नहीं जीत पाया। इसलिए आस्ट्रेलिया की टीम को भी चिंता है। इधर, खबर है कि आस्ट्रेलिया टीम ने इंदौर दौरे से पहले अपना कप्तान बदल दिया है।

शनिवार को भारतीय टीम इंदौर पहुंच रही है। रविवार को सुबह यह सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर प्रेक्टिस शुरू कर देंगे। वहीं रविवार को आस्ट्रेलियाई टीम भी इंदौर लैंड हो रही है। रविवार को सुबह भारतीय टीम अभ्यास शुरू कर देगी। इधर, इस ग्राउंड पर भारत का रिकार्ड हमेशा से ही अच्छा रहा है। वो यहां कभी हारा नहीं है।

 

 

 

भारत-आस्ट्रेलिया मैचः पैट कमिंस दौरे से बाहर, स्मथ करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले आसानी से जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं।

 

कौन संभालेगा टीम की कमान

कमिंस के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान कौन संभालेगा। यह जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालते हुए नजर आएंगे। स्मिथ पहले भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में उनसे टीम की कप्तानी छिन गई। मौजूदा समय में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान हैं।

संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर प्लेयर्स चोट से परेशान हैं। डेविड वॉर्नर चोट की वजह से दिल्ली टेस्ट से बाहर होकर घर चले गए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। कमिंस कप्तान होने के तेज गेंदबाजी आक्रमण की धुरी हैं। उनके स्वदेश लौट जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई है।

कमिंस परिवार की समस्या के चलते अपने घर गए हैं। दरअसल, कमिंस की मां की तबियत खराब है। कमिंस ने एक बयान में कहा कि मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और उनकी देखभाल की जा रही है। मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। समझने के लिए धन्यवाद।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4cFTD2m
Previous Post Next Post