स्वास्थ्य विभाग में अटैचमेंट होंगे खत्म

इंदौर । शासन ने वैसे तो अटैचमेंट समाप्त किए हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकतर विभागों में अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक ने मर्जी से दूसरे विभागों में अटैचमेंट करवा रखा है। शिक्षा विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक एक जैसे हाल हैं। अब ऐसे अधिकारी, कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अटैचमेंट समाप्त कर मूल विभाग में अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं जाने पर विभाग प्रमुख पर भी कार्रवाई होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक डॉ. अशोक डागरिया ने संभाग के सभी सीएमएचओ, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक को पत्र जारी कर सख्त हिदायत दी है।

डॉ. डागरिया ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है। डॉ. डागरिया ने साफ कहा कि नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के संलग्नीकरण समाप्त कर मूल पदस्थापना स्थल पर कार्य कराए जाए। हालांकि डॉ. डागरिया ने पूर्व में भी इस संबंध में पत्र जारी किए हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके चलते उन्होंने एक बार फिर से पत्र जारी कर सभी को चेताया है।

बार-बार आ रही शिकायतें
डॉ. डागरिया के बाद इंदौर सहित अन्य जिलों में इस प्रकार के प्रकरणों की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसके चलते उन्होंने एक बार फिर से सभी अधिकारियों को चेताया है। पत्र में उन्होंने यहां तक कहा कि सीएमएचओ द्वारा निर्देशों का पालन कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से जिलों में अधिकारियों व कर्मचारियों के अटैचमेंट के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं।

...नहीं तो कार्रवाई
डॉ. डागरिया ने स्पष्ट कर दिया कि अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों (नियमित एवं संविदा) को उनकी मूल पदस्थापना स्थल पर कार्य करवाना तय करें। भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत या जानकारी संज्ञान में आती है तो आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/65RjnVD
أحدث أقدم