पानी की बाल्टी में गिरने से बालिका की मौत

इंदौर. पानी की बाल्टी में गिरने से एक बालिका की मौत हो गई है, बच्चे खेलते हुए पानी की बाल्टी के पास पहुंच गए थे, इसी दौरान अंनियत्रित होने के कारण बच्ची बाल्टी में गिरी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में स्थित अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में नहाने के लिए पानी गर्म किया था, गर्म पानी की बाल्टी रखी थी, जिसमें अचानक महज ३ साल की बालिका गिर गई, जो गर्म पानी से झुलस गई थी, इसलिए बालिका को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में गम का माहौल हो गया है, क्योंकि बालिका एकलौती बेटी थी।

बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय सिया पिता मुकेश साल्वे निवासी सुदामा नगर की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। चाचा संदीप ने बताया, 22 जनवरी को परिवार ने नहाने के लिए पानी गर्म किया था। पानी की बाल्टी बाहर रखी थी। इसी बीच सिया व अन्य बच्चे खेलते हुए वहां पहुंच गए। संतुलन बिगडऩे से सिया बाल्टी में गिर गई। हादसे के बाद से उसका उपचार चल रहा था। लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बालिका का परिवार मुख्य रूप से सनावद का रहने वाला है। उनके पिता पेंटिंग का काम करते हैं और सिया उनकी इकलौती बेटी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kXK74Fz
أحدث أقدم