Multibagger Stock: रॉकेट से भी तेज भागा यह शेयर! सिर्फ 6 महीनों में 1 लाख रुपये को बनाया 45 लाख

<p style="text-align: justify;"><strong>Multibagger Stock:</strong> शेयर मार्केट में आए दिन स्टॉक में बढ़ोतरी और कमी देखी जाती है. कुछ ऐसे शेयर भी देखे गए हैं, जिन्होंने कम समय में ही निवेशकों (Investors) को मालामाल कर दिया है. हम आपको ऐसे ही एक शेयर (Stock Market) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 4291 फीसदी का रिटर्न दिया है. मतलब, अगर किसी ने इसमें 6 महीने पहले पैसा लगाया होगा तो उसे लाखों रुपये मिलेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">Baroda Rayon Corporation Ltd कंपनी के शेयर बीएसई पर एक जून को लिस्ट किए गए थे, तब कंपनी इन शेयरों की कीमत 4.64 रुपये थी. अब इस कंपनी के शेयर 345 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 4.99 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये 1 जून को लगाए होते तो उसे आज के समय में 45 लाख रुपये मिल जाते.&nbsp;</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>एक महीने में 164 फीसदी का रिटर्न&nbsp;</strong></h4> <p style="text-align: justify;">Baroda Rayon के शेयर ने ही एक महीने के दौरान जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसके शेयर 2 सितंबर को 80.30 रुपये पर थे, लेकिन 30 सितंबर तक यह 212.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुके हैं. इस एक महीने में Baroda Rayon के शेयर ने 164 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले महीने के दौरान इसके शेयर 477 रुपये से 27.62 फीसदी गिरकर 345 रुपये प्रति शेयर पर आ चुके हैं.&nbsp;</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>पिछले एक महीने से गिर रहा यह शेयर&nbsp;</strong></h4> <p style="text-align: justify;">सितंबर महीने में खरीदे गए शेयरों पर निवेशकों को 1 लाख रुपये के बदले 2.64 लाख रुपये मिलते, लेकिन अगर किसी ने इस शेयर में 18 नंवबर को 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसके 1 लाख रुपये 72,680 रुपये में बदल चुके होंगे. यानी उसके 27,620 रुपये का घाटा हुआ होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[insta]https://ift.tt/LctY9FV> <h4 style="text-align: justify;"><strong>क्या करती है कंपनी&nbsp;</strong></h4> <p style="text-align: justify;">Baroda Rayon Corporation Ltd कंपनी का मुख्यालय गुजरात में है और यह एक टेक्सटाइल फर्म है. कंपनी का मार्केट कैप 486.41 करोड़ रुपये है. कंपनी फिलामेंट रेयान यार्न, सल्फ्यूरिक एसिड, निर्जल सोडियम सल्फेट, कार्बन डाई सल्फाइड और नायलॉन यार्न बनाने का करोबार करती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;<br /><a href="https://ift.tt/pDvgWQ9 Stock: अडानी ग्रुप के इस शेयर ने अपने निवेशकों को बना दिया मालामाल! 1 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न</a></strong></p>

from business https://ift.tt/YS5FGXV
أحدث أقدم