IRCTC Thailand Tour Package: IRCTC लेकर आया बैंकॉक और पटाया घूमने का मौका, जानें कितना आएगा खर्च 

<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Air Tour Package:</strong> अगर आप थाइलैंड का सफर करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए एक खास टूर पैकेज (irctc tour package) लेकर आया है. थाईलैंड में आप 6 दिन बिता सकते हैं. यहां आप बैंकॉक और पटाया घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत नए साल के दौरान की जाएगी. IRCTC हवाई जहाज से भारत से थाइलैंड लेकर जाएगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज में आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी और इस टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) के दौरान कितना खर्च आएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">IRCTC की ओर से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में आप 5 रात और 6 दिन के सफर का आनंद ले सकते हैं.इस टूर पैकेज के जरिए आप वैलेंटाइन डे से पहले थाइलैंड (Thailand Journey) घूमकर आ सकते हैं. IRCTC की ओर से इस टूर पैकेज के खर्च में ही सभी चीजें जरूरी चीजें शामिल की गईं हैं. अतिरिक्त सेवाओं के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज वहन करना पड़ सकता है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कब से शुरू हो रहा यह टूर पैकेज&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">21 जनवरी से इस पैकेज की शुरुआत की जा रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी. कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) के लिए सफर की शुरुआत की जा रही है. आईआरसीटीसी की ओर से इस टूर पैकेज का नाम &lsquo;थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर&rsquo; दिया गया है. पहले यात्रियों को कोलकाता से बैंकॉक के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद वहां से पटाया के लिए भेजा जाएगा.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;">क्या दी जाएंगी सुविधाएं&nbsp;</h3> <p style="text-align: justify;">IRCTC की ओर से ऐसे यात्रियों के लिए होटल में ठहरने से लेकर सफर में आगे भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी. इंडियन रेलवे टूरिज्म कॉर्पोरेशन की ओर से खाने और ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, आपके साथ एक गाइड की भी सुविधा दी जाएगी. अगर आप भी थाइलैंड जाने का मन बना चुके हैं, तो आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.&nbsp;</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>थाइलैंड जाने और घूमने में कितना आएगा खर्च&nbsp;</strong></h3> <p style="text-align: justify;">आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सिंगल यात्रियों को ​थाइलैंड जाने के लिए 54350 रुपये और डबल यात्रियों को पर पर्सन के हिसाब से 46100 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, अगर तीन लोग सफर कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति को 46100 रुपये खर्च करने होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;<br /><a href="https://ift.tt/nKYW8Uv Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ते में अंडमान घूमने का शानदार मौका, रहना-खाना-घूमना भी बिल्&zwj;कुल फ्री&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/SLWcel5
أحدث أقدم