Gold Silver Price: दिसंबर के पहले दिन सोने और चांदी के प्राइस में जबरदस्त उछाल, जानें आज का क्या है लेटेस्ट रेट्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price on 1 December 2022:</strong> आज से साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो गई है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही आज इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं घरेलू मल्&zwj;टी कमोडिटी एक्&zwj;सचेंज (MCX) की बात करें तो इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मार्केट खुलने के बाद शुरुआती दौर में MCX में शुरुआती दौर में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी और यह 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं फिलहाल इसमें एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी गई है और यह 52,965 पर ट्रेड (Gold Price Today) कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों में ही चांदी के भाव में तेजी देखी गई है. सुबह 11:30 बजे चांदी के प्राइस में 1,160 रुपये की बढ़त के बाद यह 63,400 रुपये पर ट्रेड (Silver Price Today) कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल मार्केट का क्या है हाल-</strong><br />घरेलू मार्केट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने और चांदी के प्राइस में तेजी दर्ज की जा रही है. सोने का भाव में 1.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,775.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के प्राइस की बात करें तो इसमें 5.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 22.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवंबर के महीने में सोने-चांदी के प्राइस में दर्ज की गई बढ़त-</strong><br />आपको बता दें कि नवंबर के महीने में सोने की कीमतों में करीब 5 फीसदी की बढ़त देखी गई है. ऐसे में सोने के प्राइस में कुल 2,500 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन इस बढ़त के बावजूद भी सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये सस्ता बिक रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सोना अगस्त 2022 के महीने में सबसे महंगा 56,200 के लेवल तक पहुंच गया था. कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि अगले साल तक सोना अपने रिकॉर्ड स्तर को पार कर जाएगा. इस हफ्ते में गोल्ड प्राइस 52,500 रुपये और 53,200 के बीच रहने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादी के सीजन में सोना खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान-</strong><br />गोल्ड की शॉपिंग करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही सोने के प्राइस को भी देखना आवश्यक है. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा गोल्ड खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/uaDipn3 के विजय शेखर ने कहा-'8 डॉलर के बजाय 80 डॉलर का भुगतान करने को तैयार, Elon Musk बस करें ये काम!</strong></a></p>

from business https://ift.tt/HoGQ0dL
أحدث أقدم