China: क्वारंटाइन में जाने से एक शख्स ने किया इनकार तो घर से घसीटकर ले गए अधिकारी, लोगों ने वीडियो देखे ऐसे किया रिएक्ट

<p style="text-align: justify;"><strong>China Coroanavirus:</strong> चीन में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) को कई इलाकों में सख्ती से लागू कर दिया है. इसी बीच चीन से अब कुछ ऐसे दृश्य सामने आ रहे हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स को उसी के घर से पीपीई किट (PPE Kit) पहने स्वास्थ्य अधिकारी घसीट रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स ने स्वास्थ्य अधिकारियों से क्वारंटाइन सेंटर में जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी उसके घर पहुंचे और उसे घसीटने लगे. सीएनएन के अनुसार, जिस शख्स को घसीटा जा रहा था वो एक कोविड-19 संक्रमित शख्स के संपर्क में आया था और इसी लिए उसे क्वारंटाइन सेंटर में ट्रांसफर करना था. यह पूरी घटना हांग्जो की बताई जा रही है. सीएनएन ने बाद में इसी घटना से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें अधिकारियों ने उस शख्स से माफी मांगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरकार और प्रशासन पर भड़के नेटिजन्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही चीनी सरकार और प्रशासन को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ट्विटर पर यूजर्स ने चीनी सरकार की जमकर खिंचाई की और स्वास्थ्य अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई. लोगों ने कहा कि चीनी सरकार को इन दमनकारियों नीतियों को बंद करना होगा. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि उन्हें यह देखकर भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">A man was dragged out of his home in China after allegedly refusing to go to a quarantine facility. Authorities said they later apologized for "pulling and dragging" him. <a href="https://ift.tt/uFpikmE> <a href="https://t.co/TjM68WViLO">pic.twitter.com/TjM68WViLO</a></p> &mdash; CNN (@CNN) <a href="https://twitter.com/CNN/status/1598768994957332481?ref_src=twsrc%5Etfw">December 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ चीनी नागरिकों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार कई जगह घुटने टेकने पर मजबूर तो जरूर हुई है. बीते दिनों चीनी नागरिकों ने शंघाई, बीजिंग, शिनजियांग और वुहान जैसे बड़े शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में चीनी नागरिक सड़कों पर ब्लैंक पेपर के साथ दिखाई दिए. इसे ही 'ब्लैंक पेपर रिवोल्यूशन' के नाम से जाना जाता है. चीनी नागरिकों का कहना था कि सिर्फ कोरे कागज हाथ में लेकर चलेंगे तो सरकार हमें गिरफ्तार नहीं कर पाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चीन में कोरोना के मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रविवार को चीन में कोरोना वायरस के 35,775 पॉजिटिव केस मिले. कुल एक्टिव मामलों की संख्या अब 3,36,165 हो गई है. इसी के साथ चीन ने कोरोना के कारण हुई दो नई मौतों को भी दर्ज किया. सरकारी आंकड़ों की मानें तो चीन में हर 10 में से 9 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 60 वर्ष से अधिक आयु के 86% लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वैक्सीन तेजी से जारी है और अभी भी मास टेस्टिंग की जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Iran Hijab Row: ईरान में प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार, 'मोरैलिटी पुलिस' को भंग करने का बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/8I321GM" target="_self">Iran Hijab Row: ईरान में प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार, 'मोरैलिटी पुलिस' को भंग करने का बड़ा फैसला</a>&nbsp;</strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/SuX34Hj
أحدث أقدم