Budget 2023: आने वाले साल में नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने पर रहेगा सरकार का फोकस, रेलवे ने बजट में मांगा 30% ज्यादा फंड

<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2023:</strong> आने वाले वर्ष में भारतीय रेल देश में कई नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने का एलान कर सकती है. साथ ही रेलवे अपने मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने पर जोर देगी. इसके लिए रेलवे को बड़े फंड की दरकार होगी. तो रेल मंत्रालय ने बजट में अपने लिए ज्यादा फंड की मांग की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे ने मांगा 30 फीसदी ज्यादा फंड&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी आम बजट पेश होने में दो महीने से भी कम समय रह गया है. अलग अलग मंत्रालय, सेक्टर्स ने वित्त मंत्रालय के सामने अपनी मांगों की फेहरिस्त सौंपी है. &nbsp;रेल मंत्रालय ने भी वित्त मंत्रालय को अपनी मांगों का पुलिंदा सौंप दिया है. आने वाले बजट में रेल मंत्रालय ने 2023-24 में 30 फीसदी ज्यादा बजट की मांग की है. इस फंड के जरिए रेलवे कई नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने का घोषणा करने वाला है. साथ ही रेलवे के नए ट्रैक डालने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ सुरक्षा बढ़ाने पर खर्च करेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवंटित फंड का 93 फीसदी रकम हुआ खर्च&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">2022-23 में रेल मंत्रालय को 1.37 लाख करोड़ का आवंटन कैपिटल एक्सपेंडिचर के अलावा 3267 करोड़ रुपये रेवेन्यू एक्सपेंडिचर के लिए आवंटित किया गया था जो उसके पहले के पूर्व वर्ष के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा था. &nbsp;31 अक्टूबर तक रेलवे आवंटित बजट में से 93 फीसदी खर्च कर चुकी है. जिसमें 1.02 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर के मद में तो रेवेन्यू एक्सपेंडिचर फर 25,399 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>76 फीसदी बढ़ी पेसेंजर और माल ढुलाई से कमाई&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगले महीने तक रेलवे के आवंटित किए जाने वाले बजट पर फैसला ले लिया जाएगा जिसके माना जा रहा है रेलवे के बजट में भारी बढ़ोतरी की जा सकती है. पैसेंजर और माल ढुलाई से रेलवे की आमदनी बढ़ी है. 30 नवंबर तक 2022 तक रेलवे की इससे कमाई में 76 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. जिसमें माल ढुलाई से 16 फीसदी आमदनी बढ़ी है. सरकार को उम्मीद है कि ये ट्रेंड अगले साल भी कायम रहने वाला है. एसेट मॉनिटाइजेशन पर भी रेलवे का फोकस रहने वाला है. &nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p><strong><a title="Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को रियायती रेल टिकट देने पर संसद में क्या बोले रेल मंत्री! जानिए पूरी बात" href="https://ift.tt/y2sGxuU" target="_self">Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को रियायती रेल टिकट देने पर संसद में क्या बोले रेल मंत्री! जानिए पूरी बात</a></strong></p>

from business https://ift.tt/lFwijay
Previous Post Next Post