
इंदौर. एयरपोर्ट प्रवेश द्वार में देर रात कार एक्सीडेंट में चालक की मौत हो गई। कार पूरी स्पीड में डिवाइडर से जा टकराई थी जिससे ड्राइवर के सीने में स्टीयरिंग घुस गया , बुरी तरह घायल अवस्था में भी ड्राइवर बात करता रहा। उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन का कहना है कि उनकी कार के सामने श्वान आ गया था।
प्रवेश द्वार से अंदर टर्न लेते ही उन्होंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया- टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक हादसे में प्रवीण (42) पिता गोपाल चौहान निवासी उषा कॉलोनी की मौत हुई है। प्रवीण पेशे से टैक्सी कार चालक थे। रात करीब 1 बजे वे कार से एयरपोर्ट पहुंचे। प्रवेश द्वार से अंदर टर्न लेते ही उन्होंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इससे कार असंतुलित होकर पूरी स्पीड में डिवाइडर और पोल से टकरा गई। सुरक्षा में तैनात कर्मचारी और लोग उनकी मदद के लिए भी पहुंचे।
कार की स्टीयरिंग से सीने में आई अंदरूनी चोट से चालक की जान गई - उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां रात करीब 1.50 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। संभवत: कार की स्टीयरिंग से सीने में आई अंदरूनी चोट से चालक की जान गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा।
श्वान बचाने के चक्कर में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया- परिजन का कहना है कि उनकी कार के सामने श्वान आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में उन्होंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे दुर्घटना हुई है। जिला हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9tY7oJG