तीन सवारों के साथ 120 की स्पीड में डिवाइडर में जा टकराई कार, उड़ गए परखच्चे

इंदौर. विजय नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार पूरी स्पीड में डिवाइडर में जा टकराई. कार में तीन लोग सवार थे, हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद आसपास के लोग आए और कार सवारों को निकाला गया. बताया जा रहा है कि कार में उस वक्त 3 लोग सवार थे लेकिन ये तीनों पूरी तरह सुरक्षित रहे. एक्सीडेंट की सूचना थाने नहीं पहुंची। कार से ऑयल व अन्य तरल पदार्थ फैल गया था। क्रेन को बुलवाकर कार को हटाया गया।

मेदांता हॉस्पिटल और लोटस चौराहे के बीच कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई- मेदांता हॉस्पिटल और लोटस चौराहे के बीच तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। धमाके के साथ टकराई कार को देख सुबह घूमने निकले लोग उसमें सवार लोगों की मदद के लिए पहुंचे। राहगीरों ने बताया कि सोमवार अलसुबह कार बीआरटीएस से करीब 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर चल रही थी।

कार असंतुलित होकर बीआरटीएस स्थित रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई--तभी कार असंतुलित होकर बीआरटीएस स्थित रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त ट्रैफिक नहीं था। कार का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

तीनों बाल-बाल बच गए- बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कार में 3 युवक सवार थे। तीनों बाल-बाल बच गए। रोड पर कार के इंजन से ऑयल व अन्य तरल पदार्थ फैल गया था। मौके पर क्रेन को बुलवाकर कार को हटाया गया। टीआइ रवींद्र सिंह गुर्जर ने बताया, सुबह एक्सीडेंट की सूचना थाने नहीं पहुंची।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jkoB3Aq
Previous Post Next Post