देखें वीडियो-पैदल निकले इंदौर महापौर, विदेशी मेहमानों को कराएंगे हेरिटेज वाक

इंदौर. अगले माह होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर महापौर सहित नगर निगम पार्षदों ने पैदल चलकर इंदौर के इतिहास को जाना, इस दौरान सभी ने हेरिटेज मार्ग पर पैदल चलकर मार्ग का निरीक्षण भी किया, ताकि अगले माह आयोजित होने वाली हेरिटेज वाक में प्रवासी भारतीयों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

आज सुबह बोलिया सरकार छत्री से सीपी शेखर नगर गार्डन तक हेरिटेज वाक हुई। इस दौरान महापौर, एमआइसी मेंबर और पार्षदों ने इंदौर के इतिहास को जाना। साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए हेरिटेज वॉक मार्ग का किया निरीक्षण भी किया गया। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विदेश से आने वाले मेहमानों को हेरिटेज वॉक करवाई जाएगी। इंदौर के वैभव और इतिहास के मेहमानों को अवगत कराने के लिए यह वॉक करवाई जाएगी। 8 से 10 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों के आने से पहले आज सुबह 8 बजे से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआइसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, भाजपा के पार्षदों सहित अन्य लोगों ने हेरिटेज वाक की।

बोलिया सरकार छत्री से हेरिटेज वाक शुरू हुई जो कि कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, प्रिंस यशवंत रोड और इमली साहेब गुरुद्वारा चौराहा होते हुए सीपी शेखर नगर बगीचे में समाप्त हुई। इस दौरान इतिहासकार जफर अंसारी, प्रवीण श्रीवास्तव, सुश्री श्रावणी और प्रशांत इंदुलकर ने इंदौर के इतिहास एवं वैभव की विस्तार से जानकारी दी। होलकर काल में निर्मित राजबाड़ा, बोलिया सरकार छत्री, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर आदि के इतिहास का वर्णन किया गया। हेरिटेज वॉक में अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, देवधर दरवाई, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अफसर पीएस कुशवाह और डीएसआईएफडी इंटीरियर कॉलेज के विद्यार्थी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : 8.30 से पहले नहीं खुलेगा कोई भी स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

सम्मेलन के दौरान दो हेरिटेज वॉक

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर का आधार स्तंभ यहां का पुरातत्व है जो देश में सुंदर और अनूठा है। इसलिए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर का इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और खान-पान से रूबरू करवाया जाएगा। इसलिए सम्मेलन के दौरान दो हेरिटेज वाक रखी जाएगी। इसके तहत एक सुबह और एक शाम के समय वाक होगी।

यह भी पढ़ें : पं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ा राजनीति का रंग, पहले संघ का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/r03wtoK
أحدث أقدم