<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Price Weekly:</strong> भारत में पुराने समय से सोने को निवेश (Investment in Gold) का एक बहुत अच्छा ऑप्शन मानते हैं. इसके साथ ही लोग चांदी में भी निवेश करना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में इन दोनों धातुओं को एक महत्वपूर्ण कमोडिटी (Gold Silver Commodity) माना जाता है. भारत में अब शादी-ब्याह सीजन (Wedding Season) शुरू हो चुका है. इस सीजन में सोने और चांदी की खपत बहुत बढ़ जाती है. अगर आप भी वेडिंग के इस सीजन में सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसे खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. बीते कारोबारी हफ्ते में सोने के प्राइस में जबरदस्त तेजी देखी गई है. यह 1,323 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold Price Weekly) से बढ़ा है. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी चमक की ज्यादा बढ़ी है. चांदी के प्राइस में 1,109 रुपये प्रति किलो (Silver Price Weekly) की बढ़त दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें इस हफ्ते का कारोबारी हाल?</strong><br />इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कारोबारी हफ्ते (7 नवंबर से 11 नवंबर 2022) में सोना 52,281 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में 24 कैरेट सोना 50,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. वहीं चांदी की बात करें तो यह 60,245 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 61,354 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में इसके प्राइस में इस हफ्ते 1,109 रुपये की तेजी देखी गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि IBJA के प्राइस में टैक्स और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्यों और शहरों में सोने और चांदी के प्राइस अलग-अलग होते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक सोने के रेट-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>07 नवंबर-</strong> 50,958 रुपये प्रति 10 ग्राम</li> <li><strong>08 नवंबर-</strong> मार्केट हॉलिडे</li> <li><strong>09 नवंबर-</strong> 51,514 रुपये प्रति 10 ग्राम</li> <li><strong>10 नवंबर-</strong> 51,514 रुपये प्रति 10 ग्राम</li> <li><strong>11 नवंबर-</strong> 52,281 रुपये प्रति 10 ग्राम</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>7 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक चांदी के रेट-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>07 नवंबर-</strong> 60,245 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>08 नवंबर-</strong> मार्केट हॉलिडे</li> <li><strong>09 नवंबर-</strong> 61,550 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>10 नवंबर-</strong> 61,200 रुपये प्रति किलो</li> <li><strong>11 नवंबर-</strong> 61,354 रुपये प्रति किलो</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>सोना खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल</strong><br />अगर आप भी इस शादी के सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सबसे पहले आप सोने के रेट को जरूर क्रॉस चेक कर लें. इसके अलावा आप सोने की शुद्धता को चेक करें. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XhlztDZ Blue Tick: एलन मस्क का यह फैसला इस कंपनी के लिए पड़ गया भारी, एक झटके में डूबे 1.20 लाख करोड़ रुपये</strong></a></p>
from business https://ift.tt/PvWse12
from business https://ift.tt/PvWse12