मुख्यमंत्री देंगे पीथमपुर में कई विकास कार्यों की सौगात

पीथमपुर। औद्योगिक क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री 4 नवंबर को करीब 1780 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे व 2856 लाख के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की सबसे लंबी (14 किमी) स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही जिले का सुविधायुक्त महाराणा प्रताप बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव और नगर पालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री प्राचीन गौतमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गार्डन व संजीवनी क्लीनिक के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। यह क्लीनिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और मंडलावादा खेत में बनाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र 3 स्थित बगदून में तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ सागर क्षेत्र में तहसील के नवीन भवन का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री सीमेंट कॉरपोरेट के रोड सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे।

रोजगार मेले का उद्घाटन

औद्योगिक क्षेत्र में जनसंपर्क विभाग 4 नवंबर को रोजगार मेले व प्रदर्शनी लगाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। साथ ही रोजगार मेले में आए हुए लाभार्थियों को भी संबोधित करेंगे।
धार कलेक्टर पवन जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार, मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी रोहन सक्सेना सहित तमाम आला अधिकारियों ने सोमवार को महाराणा प्रताप शिवाजी बस स्टैंड परिसर का अवलोकन किया। इस परिसर में रोजगार मेला व मुख्यमंत्री की सभा होगी। विधायक प्रतिनिधि संजय वैष्णव ने जिला प्रशासन को इस आयोजन के संबंध में व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की।

अवैध टैक्सी चालन के विरोध में सीएम को सौंपा ज्ञापन
इंदौर शहर में अवैध ऑटो के विरोध में टैक्सी संचालकों ने इंदौर ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंदौर आगमन पर ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि कुछ माह पूर्व परिवहन विभाग ने शहर से अवैध ऑटो का पूर्ण रूप से संचालन बन्द कर दिया था। बावजूद इसके शहर में अवैध ऑटो चल रहे हैं। जिसको लेकर परिवहन विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और अभी भी शहर में धड़ल्ले से अवैध टैक्सी बाइक सवारी भर कर परिवहन कर रही है है। ज्ञापन में ऐसी सभी टैक्सी को बंद करने की मांग की है जो बिना परमिट चल रही है। ज्ञापन में कहा गया कि इंदौर में रेपीडो की ओर से बिना परमिशन के अवैध रूप से शहर में बाइक टैक्सी संचालित की जा रही है, जिससे वैध टैक्सी चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सीएम ने
इसको लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nh4FmuV
أحدث أقدم