इंदौर। राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में भगवा वस्त्र पहने साध्वी रामसिया भारती भी शामिल हुईं। रामसिया भारती उस समय चर्चाओं में आई थी जब पिछले उपचुनाव (mp by election) में कांग्रेस ने बड़ामलहरा से टिकट दिया था और वे उमा भारती के क्षेत्र में भाजपा के लिए चुनौती बन गई थी। हालांकि महज 15 हजार वोटों से पिछड़ गई और भाजपा (bjp) के प्रद्युम लोधी चुनाव जीत गए थे।
बुंदेलखंड के छतरपुर और टीकमगढ़ क्षेत्र में साध्वी रामसिया भारती (sadhvi siyaram bharti) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई। वे कुछ दूरी तक राहुल गांधी के साथ चलीं। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि साध्वी रामसिया भारती ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर शांति, सद्भाव और एकता का संदेश दिया।
कौन है साध्वी रामसिया भारती
छतरपुर जिले की बड़ामलहरा सीट से कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव में साध्वी रामसिया भारती को चुनाव में उतारा था। इससे पहले 2018 में हुए मुख्य चुनाव में भी वे टिकट की दावेदार थी, लेकिन उनका नंबर नहीं लग पाया था। इसके बाद हुए उपचुनाव में इन्होंने भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को सीधी चुनौती दी थी। भाजपा की उमा भारती टीकमगढ़ जिले की हैं। छतरपुर-टीकमगढ़ जिले में उन्हें निर्विवाद रूप से लोधी समाज का एकमात्र नेता माना जाता है। मध्यप्रदेश में केवल छतरपुर-टीकमगढ़ जिला ही क्या, आसपास के कई जिलों में भी उमा भारती को लोधी समाज का सबसे बड़ा नेता माना जाता है। कांग्रेस ने उपचुनाव में लोधी समाज की ही साध्वी रामसिया भारती को टिकट देकर लोधी समाज में एक नए नेता का उदय कर दिया था।
यह भी पढ़ेंः
Good News: शिक्षकों की ड्यूटी दूसरे कामों में नहीं लगेगी, निर्देश जारी
MPPSC ने जारी की 2023 की परीक्षाओं की तिथि, देखें लिस्ट
कंट्रोवर्सी: जंगल सफारी के दौरान बाघ के करीब पहुंच गई रवीना टंडन, देखें VIDEO
एक पूर्व मंत्री की चाहतः चाहे टिकट दो, राज्यसभा भेजो या फिर बनाओ राज्यपाल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DE5laei