​बाथरूम की टाइल्स गौर से क्यों देख रही पुलिस, आफताब ने कहा था 'टुकड़े-टुकड़े' कर दूंगा

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अहम जानकारी मिली है। आज से ठीक दो साल पहले 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया था कि आफताब ने उसका गला दबाने की कोशिश की थी। आफताब ने धमकी दी थी कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा। उधर, आफताब अमीन पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने दावा किया है कि उनके क्लाइंट ने कोर्ट में लिव-इन पार्टनर के मर्डर की बात नहीं कबूली है। इससे दिल्ली मर्डर केस में नया ट्विस्ट आ गया है। वकील का कहना है कि आफताब के घरवाले डरे हुए हैं और वे अभी मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। वह भी घरवालों से नहीं मिले हैं। आफताब की पुलिस कस्टडी बढ़ने के साथ जांच कई दिशा में आगे बढ़ रही हैं। जांच अधिकारियों को उस फ्लैट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां श्रद्धा और पूनावाला रहते थे। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि जज ने पूनावाला से पूछा, ‘क्या तुम जानते हो कि तुमने क्या किया है।’ आफताब ने कहा कि उसने आवेश में आकर वारदात को अंजाम दिया और उसने इरादतन ऐसा नहीं किया। पुलिस को श्रद्धा वालकर का कटा हुआ सिर और शरीर के अन्य अंग अभी नहीं मिले हैं। आगे पढ़िए अब तक के बड़े अपडेट।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/k1wrypO
أحدث أقدم