पानी नहीं आकाश में उड़ेगी यह आलीशान 'नौका', 48 घंटों तक बिना रुके हवा में होगा सफर, देखें तस्‍वीरें

भविष्य को लेकर दुनिया भर में तरह-तरह के प्लान चल रहे हैं। इन प्लान को हम देख सकें इसके लिए आज हमारे पास कंप्यूटर है, जिस पर हम तरह-तरह के मॉडल देख सकते हैं। सऊदी की लाइन सिटी हो या फिर बुर्ज खलीफा के चारों ओर एक रिंग यह सभी कंप्यूटर मॉडल हैं जो भविष्य के लिए कल्पना के आधार पर हैं। अब एक कंपनी ने भविष्य के यॉट् का डिजाइन किया है। ये यॉट् भविष्य का है, इसलिए इसकी कल्पना इस आधार पर की गई है कि यह हवा में उड़ सके।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/ajQsREx
أحدث أقدم