<p style="text-align: justify;"><strong>Share Market Holiday:</strong> भारत में दिवाली का सीजन चल रहा है. आज त्योहारी सीजन के बीच बुधवार यानी 26 अक्टूबर 2022 को शेयर मार्केट बंद रहेंगे. आज दिवाली बलिप्रतिपदा (Diwali Balipratipada) के मौके पर शेयर मार्केट में अवकाश रहेगा. आज के दिन देश को प्रमुख शेयर मार्केट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगा. BSE और NSE के अलावा आज के दिन करेंसी मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अवकाश रहेगा, लेकिन 5 बजे के बाद से 11:30 यह दोनों बंद रहेगा. आपको बता दें कि हिंदू कैलेंडर की कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष तिथि को गोवर्धन पूजन किया जाता है. इस बार <a title="सूर्य ग्रहण" href="https://ift.tt/gr0benI" data-type="interlinkingkeywords">सूर्य ग्रहण</a> के कारण भैया दूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन मनाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेयर मार्केट की अगली छुट्टी कब है?</strong><br />गौरतलब है कि इससे पहले शेयर मार्केट 24 अक्टूबर 2022 <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/J4Cfwcq" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> के दिन भी बंद था. उस दिन शाम 6.15 मिनट से 7.15 के बीच स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का आयोजन किया गया था. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब शेयर मार्केट में अगली छुट्टी 8 नवंबर 2022 को रहेगी. इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में किसी तरह का कामकाज नहीं होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मंगलवार को क्या रहा मार्केट का हाल</strong><br />आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को शेयर मार्केट (Share Market Holiday) में नॉर्मल दिनों की तरह की ट्रेडिंग हुई. इस दिन वैश्विक संकेतों के कारण शेयर मार्केट में गिरावट दर्ज की गई. कल यानी 25 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE में 287.70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NIFTY भी 75 अंकों की गिरावट के साथ 17,656 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके साथ ही एशियाई बाजारों में बी कल गिरावट का दौर जारी रहा. BSE कल 59,543.96 पर बंद हुआ. इसमें कुल 0.48% की गिरावट दर्ज की गई. कल यह ट्रेडिंग के दौरान 60,081.24 अंक को छूकर फिर 59,543.96 पर बंद हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनी के शेयर गिरे</strong><br />मंगलवार के दिन नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस दिन इस कंपनी के शेयर्स में कुल 2.83% की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स , एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी कल गिरावट दर्ज की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/fX3ehYJ Dooj Holiday: बैंक कस्टमर्स ध्यान दें! निपटाना है जरूरी काम तो जान लें आपके शहर में बैंक आज बंद हैं या खुले</strong></a></p>
from business https://ift.tt/I8Ccq2B
from business https://ift.tt/I8Ccq2B