Mivi Duopods F50: कम बजट में प्रीमियम ईयरबड्स! 13mm ड्राइवर्स के साथ मिलेगा दमदार साउंड


म्यूजिक लवर्स के लिए घरेलू कंपनी Mivi ने हाल ही में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Mivi Duopods F50 ईयरबड्स को पेश किया है। इसके डिजाइन और इसके फीचर्स इसे खास बनाने में मदद करते हैं। नए Mivi Duopods F50 ट्रेंडी डिजाइन में हैं। 1000 रुपये से कम कीमत में ये आपको फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेंगे। अब सवाल यह है कि आखिर इनमें ऐसा क्या खास है कि आपको इन्हें खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में हम आपको इनकी ऑडियो क्वालिटी और परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते है ...


Mivi Duopods F50 की कीमत

Mivi Duopods F50 की कीमत इस समय फ्लिपकर पर 899 रुपये है जोकि कलर के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है। आप इन्हें ब्लैक, Beige,कोरल और ब्लू कलर में पेश किया गया है। इन पर एक साल की वारंटी मिल रही है । अब इस कीमत में इसमें क्या क्या फीचर्स मिल रहे हैं और इनका साउंड कैसा है? आइये जानते हैं ।

 

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में नए Mivi Duopods F50 काफी प्रीमियम फील देते हैं, इन्हें इस्तेमाल के दौरान पता चलता है कि कंपनी ने इनमें काफी बेहतर क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। इनका कर्वी डिजाइन और ग्लोसी फिनिश काफी जबरदस्त नज़र आती है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप आसानी से यूज़ कर सकें । ये आपके कानों में भी आसानी से फिट रहते हैं ।

यह भी पढ़ें: 25,000 से कम में ख़रीदे ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर, इंस्टेंट जमेगी आइस और फ्रूट्स और सब्जियां रहेंगी फ्रेश


परफॉरमेंस

Mivi Duopods F50 में 13mm के बड़े ड्राइवर्स लगे हैं जोकि न सिर्फ क्लियर ऑडियो देने में मदद करते हैं बल्कि हैवी बास भी देते हैं, म्यूजिक की क्वालिटी काफी बेहतर रहती है और ऐसा लगता है कि बार-बार इनमें म्यूजिक सुनते रहो। ऑडियो क्वालिटी इसकी खासियत है। इनमें स्टूडियो BASS क्वालिटी मिलती है ।

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.1 के साथ 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज मिलती है। ईयरबड्स में PNC न्वाइस केंसिलेशन के साथ डुअल इन-बिल्ट माइक को सपोर्ट मिलता है। फुल चार्ज में ये 50 घंटे का बैटरी लाइफ देते हैं जोकि काफी ज्याद है । यह ईयरबड्स USB टाइप-सी चार्जिंग की मदद से 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कुल मिलाकर Mivi Duopods F50 वाकई पैसा वसूल ईयरबड्स हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Gu9X5Po
أحدث أقدم