<p style="text-align: justify;"><strong>New Covid Vaccine:</strong> टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जल्द ही दो नई कोरोना वैक्सीन (Two Corona Vaccine) उपलब्ध होंगी. ये दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने मंगलवार को टीओआई को बताया कि दो नए "मेड-इन-इंडिया" टीके जल्द ही CoWIN पर उपलब्ध होंगे - एक mRNA शॉट और एक इंट्रानैसल वैक्सीन.</p> <p style="text-align: justify;">डॉ. अरोड़ा ने कहा, "भारतीय एमआरएनए शॉट अपनी श्रेणी में एकमात्र ऐसा है जिसे 2-8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत और परिवहन किया जा सकता है. इसी तरह, इंट्रानैसल वैक्सीन को प्रशासित करना आसान है. इन टीकों को प्राथमिक खुराक के रूप में दिया जा सकता है और जब हमें पर्याप्त डेटा मिलता है, तो इसे विषम बूस्टर के रूप में भी पेश किया जा सकता है."</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, डॉ अरोड़ा ने कहा कि देश में बूस्टर कवरेज में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, "लोगों को एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ाने के लिए बूस्टर खुराक लेनी चाहिए, खासकर अगर प्राथमिक दो खुराक छह महीने से अधिक पहले ली गई हो. अभी भी ऐसे लोगों का एक बड़ा प्रतिशत है जिन्होंने अपनी एहतियाती खुराक नहीं ली है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की मौजूदा स्थिति</strong></p> <p style="text-align: justify;">ताजा डेटा के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल पॉजिटिव केस 4,45,43,089 हो गए हैं. वहीं, सक्रिय मामले घटकर 47,379 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कारण अब तक 5,28,370 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ 4,39,67,340 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना टेस्टिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन (Corona Vaccination) का दौर भी जारी है. साथ ही रोजाना कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 89,20,49,014 कोरोना सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. देश में अब तक 216 करोड़ 95 लाख 51 हजार 591 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 12 लाख 27 हजार 54 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="भारत में इस बार कैसा रहा मानसून, कहां बारिश ने किया बेहाल और कहां फसलों को पहुंचा नुकसान? यहां जानिए सबकुछ" href="https://ift.tt/DhSHlak" target="null">भारत में इस बार कैसा रहा मानसून, कहां बारिश ने किया बेहाल और कहां फसलों को पहुंचा नुकसान? यहां जानिए सबकुछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Defence News: देश के दुश्मनों की उड़ेगी नींद, 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत अपग्रेड होकर Heron Drones बनेंगे और घातक" href="https://ift.tt/7KJigs5" target="null">Defence News: देश के दुश्मनों की उड़ेगी नींद, 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत अपग्रेड होकर Heron Drones बनेंगे और घातक</a></strong></p>
from coronavirus https://ift.tt/RbyuAUB
from coronavirus https://ift.tt/RbyuAUB