<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> देश के सर्राफा बाजार में अब चमक बढ़ रही है क्योंकि त्योहारी सीजन चल रहा है. लोग शुभ प्रतीकों की खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं और रिटेल तथा वायदा बाजार में सोना, चांदी की खरीदारी में तेजी आ रही है. सोना और चांदी के दाम इसी आधार पर ऊपर-नीचे भी हो रहे हैं. कल हालांकि सोने में हल्की तेजी थी पर आज सोना रिटेल बाजार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में सोने के दाम</strong><br />वायदा बाजार में आज सोना मामूली तेजी के साथ यानी 16 रुपये चढ़कर 49166 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बना हुआ है. वहीं चांदी में 146 रुपये की बढ़त के साथ 55,498 रुपये प्रति किलो ग्राम के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है. सोने के ये दाम अक्टूबर वायदा के लिए है और चांदी के रेट दिसंबर वायदा के लिए रखे गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटेल बाजार में सोना सस्ता</strong><br />आज देश के रिटेल बाजार में सोना सस्ता हुआ है और अलग-अलग शहरों में 200 से 450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट कम हुए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई शहरों में आज सोने के रिटेल दाम सस्ते होकर दिखाई दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट सोने के लिए 200 रुपये घटकर 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट सोने के लिए 220 रुपये घटकर 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट सोने के लिए 200 रुपये घटकर 45,800 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट सोने के लिए 230 रुपये घटकर 49,970 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट सोने के लिए 410 रुपये घटकर 46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट सोने के लिए 450 रुपये घटकर 50,290 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट सोने के लिए 200 रुपये घटकर 45,800 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट सोने के लिए 230 रुपये घटकर 49,970 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/gautam-adani-slips-at-third-place-in-bloomberg-billionaires-index-mukesh-ambani-out-of-top-10-list-2224919"><strong>गौतम अडानी की दौलत 6.9 अरब डॉलर घटी, अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर फिसले, मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UghyNrV Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर 57376 पर खुला, निफ्टी 17100 के पार</strong></a></p>
from business https://ift.tt/WM3dIFs
from business https://ift.tt/WM3dIFs