Forbes Real Time Billionaires: Bernard Arnault को पीड़े छोड़कर Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

<p><strong>Gautam Adani 2nd Richest Person:</strong> साल 2022 में जब से अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं तब से वह हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. अब उन्होंने अपनी उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ लिया है. वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. उन्होंने आज फ्रांस के उद्योगपति Bernard Arnault को पीछे छोड़ दिया. आज उनकी कुल संपत्ति में 5.2 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और उनकी कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. अब वह केवल टेस्ला के मालिक एलन मस्क से पीछे है जिनकी कुल संपत्ति 273.5 बिलियन डॉलर है.&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p>

from business https://ift.tt/JQjwnDb
Previous Post Next Post