मांडू के महलों का जलवा अब टॉलीवुड फिल्मों में भी दिखेगा

धार। मांडू के महलों का जलवा अब दक्षिण भारत की फिल्मों में भी दिखेगा। दरअसल मांडू के महलों में तमिल फिल्म महल की शूटिंग शुरू हो गई है। पूरी यूनिट मांडू पहुंच चुकी है। इंदौर के बाद अब मांडू में एक सप्ताह तक शूटिंग की जाएगी। इसमें मांडू के प्रसिद्ध रानी रूपमती महल, जहाज महल का प्रमुखता से फिल्मांकन होगा। कोरोना काल के बाद मांडू में फिर फिल्म शूटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार साउथ की फिल्म महल की शूटिंग के लिए स्टारकास्ट मांडू पहुंची है। मांडू के महलों में सूट हो रही मूवी महल एक हॉरर फिल्म है।

बड़े बैनर की फिल्म
मांडू में चल रही साउथ मूवी महल की के डायरेक्टर पोन कुमारन हंै। उन्होंने सुपर हिट फिल्म विष्णुवर्धन का निर्देशन किया है। रजनीकांत स्टारर फिल्म लिंगा की स्क्रिप्ट भी लिखी है। महल फिल्म में सीएस किशन, वेदिका और दिगंगना सूर्यवंशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्मी जगत से जुड़े लोगों ने बताया कि ये हॉरर फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस वेदिका का रोल बहुत चैलेंजिंग रहने वाला है। उन्होंने कहा कि यहां के ऐतिहासिक स्थल बहुत ही खूबसूरत हैं। जिन्हें पूरा देश देखेगा। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे किरदारों का कहना है कि हॉरर फिल्म महल के लिए मांडू के महलों का चयन हमारे लिए काफी सही रहा है। मांडू में कई लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी। मांडू के महल देखने लायक हैं। इससे पहले इंदौर के लालबाग, फूटी कोठी में भी कई शॉट्स शूट किए गए हैं।

लोगों को मिला रोजगार
फिल्म की शूटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। मांडू के ही रहने वाले लाइन प्रोड्यूसर सुधांशु परिहार और हर्षित यादव ने बताया कि मांडू के सभी होटल बुक किए गए हंै, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा।

फिल्मों का गहरा नाता
फिल्म सिटी का मांडू से गहरा नाता रहा है। मांडू के खंडहरों में कई बड़े बैनर आकर काम कर चुके हैं। दिल दिया दर्द लिया, किनारा, जीने नहीं दूंगा, कठपुतली, वांटेड, दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिल्मों के अलावा और भी कई वेब सीरीज नाटकों का फिल्मांकन यहां पर हो चुका है। हालांकि साउथ का बड़ा बैनर पहली बार मांडू पहुंचा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c98Valj
أحدث أقدم