समरकंद में है दिल्‍ली से लेकर ईरान तक तबाही मचाने वाले तैमूर लंग की कब्र, जिसने खुदवाई उसका हुआ बुरा हाल

उजबेकिस्‍तान (Uzbekistan) के समरकंद (Samarkand) में 15 सितंबर से शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) सम्‍मेलन का आयोजन होने वाला है। समरकंद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादि‍मीर पुतिन और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। समरकंद वह जगह है जो मंगोल शासक तैमूर की रहस्‍यमयी कब्र के लिए जानी जाती है।

from World News in Hindi, International News, World News Headlines, दुनिया की खबरें, विश्व समाचार - Navbharat Times https://ift.tt/kX4zHe9
أحدث أقدم