1500 रुपये से कम में Amazon पर मिल रही हैं ये जबरदस्त स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ हेल्थ का भी रखती हैं ध्यान

फेस्टिव सीजन में सेल का होने आम बात है और ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी सेल की शुरुआत हो चुकी है। हमेशा की तरह इन वेबसाइट पर आपको किचन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंस पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिल जाएंगे। आप इस सेल में काम कीमत वाली स्मार्टवॉच लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको इन सेल में 1500 रुपये से काम कीमत वाली स्मार्टवॉच के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में इन स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करते हैं।

ambrane_wise_eon.jpg

 

Ambrane Wise Eon

सबसे पहले अम्ब्रेन ब्रांड की स्मार्टवॉच की बात करते हैं जो ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट फीचर से लैस मिलती है। यह स्मार्टवॉच आपको 1.69 इंच के ल्युसिड डिस्प्ले के साथ मिलेगी,जिसमें 450 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। ख़ास फीचर्स की बात करी जाए,तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर,ब्लड प्रेशर सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है। फुल चार्ज होने पर यह स्मार्टवॉच 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसके अलावा यह स्मार्टवॉच वॉटर रेसिस्टेंट भी है और इसमें आपको 60 स्पोर्ट्स मोड़ भी मिल जाएंगे। ऑनलाइन इसकी कीमत 1,299 रुपये है।

noise.jpg


Noise ColorFit Pulse Go Buzz

आप नॉइज़ ब्रांड की ColorFit Pulse Go Buzz स्मार्टवॉच भी देख सकते हैं,जिसमें 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले मिलता है और साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है। इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 7 दिन का बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें 150 क्लाउट बेस्ड वॉच फेसेस और 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं,जिसको यह ऑटो डिटेक्ट करने में सक्षम है। इसमें मिलने वाले हैल्थ फीचर्स की बात करें तो यह वॉच 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग सुविधा के साथ मिल जाएगी। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन 1,399 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और यह आपको जेट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन,मिस्ट ग्रे, रोज पिंक और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में मिल जाएगी।

fire.jpg


Fire-Boltt Ninja Pro Max

आखिरी में Fire-Boltt की Ninja Pro Max स्मार्टवॉच की बात करते हैं, जो 1.6 इंच के फुल टच डिस्प्ले से लैस आती है और इसका रिजॉल्यूशन 240x288 पिक्सल मिलता है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलता है और फुल चार्ज होने पर यह 8 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें टच टू वेकअप, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के लिए SpO2 सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसी सुविधाओं से लैस मिल जाती है। इसके अलावा यह वॉच डस्ट प्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट भी है। आप इस स्मार्टवॉच को आठ कलर ऑप्शन में ऑनलाइन 1,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sjyT2VO
أحدث أقدم