<p style="text-align: justify;"><strong>PNB Special FD Offer:</strong> देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने कस्टमर्स के लिए हर समय कोई न कोई शानदार ऑफर लेकर आता ही रहता है. अब बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को एक स्पेशल ऑफर दे (Senior Citizen Rates) रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">बैंक अपनी 405 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 6.60% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं इतनी अवधि के लिए सामान्य नागरिकों को 6.10% का ब्याज दर ऑफर (PNB Special FD Rates) कर रहा है. बता दें कि बैंक ने हाल ही में दो बार अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा का ऐलान किया है. बैंक 19 अगस्त 2022 को नई एफडी रेट्स लागू किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ने FD रेट्स में की 5 से 20 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा</strong><br />बैंक ने केवल 1 हफ्ते के अंदर ही दो बार ब्याज दर बढ़ाया है. 19 अगस्त को बैंक ने बताया कि एफडी की ब्याज दरों में कुल 5 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही बैंक ने 405 दिन की स्पेशल एफडी का ऐलान किया है. इस एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को 6.60% का रेट ऑफ इंटरेस्ट एफडी (PNB Fixed Deposit Rates) पर मिलेगा. वहीं सामान्य लोगों को 405 दिन की एफडी पर 6.10% रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा. बैंक ने इस खास अवधि के एफडी के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Fixed Deposits with PNB now made sweeter with interest rate you'll like to say YES to<a href="https://twitter.com/hashtag/FixedDeposit?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FixedDeposit</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/405days?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#405days</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Savings?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Savings</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Investments?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Investments</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SavingPlans?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SavingPlans</a> <a href="https://t.co/gWJnxBZaHb">pic.twitter.com/gWJnxBZaHb</a></p> — Punjab National Bank (@pnbindia) <a href="https://twitter.com/pnbindia/status/1563118335516372996?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां चेक करें बैंक की लेटेस्ट रेट ऑफ इंटरेस्ट</strong><br />अगर आप पीएनबी में एफडी (PNB FD Rates) करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट ब्याज दर के बारे में बताते हैं. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 7 से 14 दिन की एफडी पर 3% ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 15 से 29 दिन की एफडी पर 3%, 30 से 45 दिन की एफडी पर 3%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25%, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.00%, 180 से 270 दिन की एफडी पर 4.50%, 271 दिन से 1 साल तक की एफडी पर 4.50%, 1 साल की एफडी पर 5.50%, 1 से 404 दिन की एफडी पर 5.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं बैंक 405 दिन की एफडी पर 6.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 406 दिन की एफडी से 2 साल तक की एफडी पर 5.50%, 2 से 3 साल तक की एफडी पर 5.60%, 3 से 5 साल तक की एफडी पर 5.75%, 5 से 10 साल तक की एफडी पर 5.65% और 1111 दिन की एफडी पर 5.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजन को मिलता है एक्स्ट्रा लाभ</strong><br />पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह दर हर अवधि की एफडी पर लागू होता है. इसके साथ ही बैंक अपने कर्मचारियों और रिटायर कर्मचारियों को 1% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. इसके साथ ही बैंक पीएनबी ने उत्तम एफडी पर (PNB Uttam FD Rates)2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 91 दिन से लेकर 1111 दिन तक की एफडी पर 4.05% से लेकर 6.15% तक का ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tSsiT91 August Deadline: अगस्त का महीना खत्म होने से पहले जरूर निपटाएं 3 काम! वरना हो सकता है बड़ा नुकसान</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/LRXIqY2 Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 7.5 लाख रुपये का फंड! जानिए सभी डिटेल्स</strong></a></p>
from business https://ift.tt/iXgpGEQ
from business https://ift.tt/iXgpGEQ