IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के साथ करें दक्षिण भारत की यात्रा, तिरुपति से लेकर रामेश्वरम घूमने का मौका, ये मिलेंगी सुविधाएं

<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC South India Divine Tour Package Ex Delhi :</strong> अगर आप अगस्त या सितंबर में दक्षिण भारत घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जबरदस्त साबित होगी. आपको बता दे कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आ रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव और &lsquo;देखो अपना देश&rsquo; के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के दौरान तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Tour Package ये मिलेगी सुविधाएं</strong><br />IRCTC ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस यात्रा के लिए किराया 45,260 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. आपको दिल्ली से फ्लाइट के जरिए चेन्नई जाने का शानदार मौका मिल रहा हे. इसके बाद तिरुवनंतपुरम और मदुरै की यात्रा फ्लाइट से होगी. आपको खाने-पीने का सामान आपको हर जगह मिलेगा. आपको हर जगह रात में होटल में रुकने की व्यवस्था मिलेगी. टूर पैकेज से आप दक्षिण भारत के मशहूर रामानाथास्वमी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, बालाजी मंदिर आदि के दर्शन कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये होगा खर्चा&nbsp;</strong><br />इस पैकेज में कंफर्ट क्लास खर्च में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 45,260 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,190 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 59,760/- रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,120 रुपये और बिना बेड के साथ रुपये 35,610 चार्ज है. इसके अलावा 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,820 रुपये खर्च आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है खास बातें</strong><br />पैकेज का नाम- South India Divine Tour Package Ex Delhi<br />डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै<br />कितने दिन का होगा टूर &ndash; 6 रात और 7 दिन<br />प्रस्थान करने की तारीख &ndash; 19 अगस्त, 2022 और 16 सितंबर, 2022<br />मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर<br />क्लास- कंफर्ट</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करा सकते हैं बुकिंग</strong><br />इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन भी आप कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><a href="https://ift.tt/lP2nIcm Card: आपके पास नहीं हैं पैन कार्ड तो अटक जाएंगे जरूरी काम! इस तरह ई-पैन कार्ड के लिए करें अप्लाई</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/i78oEzw Home Loan: यह बैंक अपने ग्राहकों को 7% से कम पर दे रहे होम लोन! लोन लेने से पहले यहां चेक करें पूरी लिस्ट</strong></a></p> </div> </div>

from business https://ift.tt/kOc0fYR
أحدث أقدم