Indore News : नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए पार्षदों में कड़ा मुकाबला

इंदौर. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर रायशुमारी कल की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से बनाए गए प्रर्यवेक्षक ने 18 पार्षदों को बुलाकर वन टू वन बात की है। इसके साथ ही विपक्ष का नेता बनने की दावेदारी करने वाले पार्षदों के नाम लिखकर एक लिफाफे में बंद करके अपने साथ भोपाल ले गए। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के 5 अगस्त को विदेश से आने के बाद यह लिफाफा खुलेगा और नेता प्रतिपक्ष का फैसला होगा।

कांग्रेस पिछले दो दशक से निगम में विपक्ष की भुमिका निभा रही है। इस बार भी कांग्रेस विपक्ष में ही बैठेगी। कारण हालही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस 85 में से 66 वार्ड में हार गई है। सिर्फ 19 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज करवाई है। निगम में विपक्ष का नेता बनने के लिए पार्षद चिंटू चौकसे, विनितिका दीपू यादव और फौजिया शेख अलीम में कड़ा मुकाबला है। इनके साथ ही पार्षद रूबिना खान ने भी मैदान पकड़ रखा है।

नेता प्रतिपक्ष के एक पद के लिए पार्षदों में मचे घमासान को देखते हुए पिछले दिनों वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने चिंटू, दीपू यादव और शेख अलीम को तलब कर समझाया था कि आपस में बैठकर एक नाम तय कर लें कि किसको विपक्ष का नेता बनना है। तय किए गए नाम पर अन्य पार्षदों की सहमति भी लें ले। ऐसा नहीं हुआ और निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से बनाए गए पर्यवेक्षक महेंद्र जोशी को रायशुमारी करना पड़ी इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी मौजूद थे।

एक पार्षद है जेल में

पर्यवेक्षक जोशी ने कांग्रेस के सभी 19 पार्षदों को रीगल तिराहा स्थित एक होटल में बुलाया। इसके चलते 18 पार्षद जोशी से मिलने पहुंचे, क्योंकि एक पार्षद राजू भदौरिया अभी जेल में बंद है। जोशी ने एक-एक कर पार्षदों को अपने कमरे में बुलाकर चर्चा की। पार्षदों से वन टू वन बात करने के दौरान जोशी ने नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर नाम भी लिए। पार्षदों से पूछा गया कि दावेदारी कर रहे चिंटू, विनितिका और फौजिया में से किसे विपक्ष का नेता बनाया जाए। इस पर पार्षदों ने अपने-अपने हिसाब से नाम दिए है। विपक्ष का नेता बनने के लिए एक-दो पार्षदों ने अपने नाम भी दिए है। इसमें पार्षद रूबिना खान भी शामिल है।

Indore News : नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए पार्षदों में कड़ा मुकाबला

नहीं मिल सके अन्य नेता

पार्षदों से की गई रायशुमारी में चिंटू, विनितिका और फौजिया में से जिसके समर्थन में ज्यादा पार्षद होंगे, उसे विपक्ष का नेता बनाया जाएगा। इसका खुलासा प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के विदेश से लौटने के बाद होगा, क्योंकि पर्यवेक्षक जोशी रायशुमारी करने के बाद विपक्ष का नेता बनने वाले दावेदारों के नाम बंद लिफाफे में अपने साथ भोपाल ले गए है। लिफाफ खुलने के बाद ही नेता प्रतिपक्ष की लॉटरी निकलेगी। मालूम हो कि रायशुमारी के दौरान कुछ कांग्रेस के नेता भी होटल पहुंच गए थे, लेकिन पर्यवेक्षक जोशी ने होटल प्रबंधन को पहले ही कह दिया था कि जिसे बुलाया जाए, उसे ही भेज। इसके चलते होटल प्रबंधन ने पार्षदों के अलावा किसी अन्य नेताओं को जोशी के पास नहीं भेजा।

बगावत कर चुनाव लडऩे वाले रफीक भी पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष को लेकर पर्यवेक्षक जोशी जब पार्षदों से रायशुमारी कर रहे थे, तब पार्टी से पार्षद का टिकट न मिलने पर वार्ड-2 में पत्नी फातमा खान को चुनाव लड़ाने वाले कांग्रेस नेता रफीक खान भी पहुंचे। उन्हें देखकर कांग्रेस नेता सहित पार्षद चौक गए। हालांकि रफीक ने पर्यवेक्षक जोशी मुलाकात नहीं की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XvEi15d
أحدث أقدم