सावन शिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, संतान सुख की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलने की मान्यता

इस साल सावन में शिवरात्रि पर्व 26 जुलाई 2022 को पड़ रहा है। इसी दिन मंगला गौरी व्रत होने से यह दिन और भी खास माना जा रहा है। माना जाता है कि जो भक्त सावन शिवरात्रि के दिन पूरे विधि-विधान से शिव भगवान और पार्वती माता की पूजा करता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सावन शिवरात्रि के दिन कुछ खास उपायों को करने से संतान प्राप्ति और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो आइए जानते हैं सावन शिवरात्रि के उपाय...

संतान प्राप्ति के लिए उपाय
संतान सुख प्राप्ति की कामना रखने वाले दंपति सावन शिवरात्रि के दिन शिवालय जाकर एक साथ शिवलिंग पर शुद्ध देसी घी अर्पित करें। फिर जल से भरे लोटे में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। जल अर्पित करते समय मन ही मन भोलेनाथ से संतान प्राप्ति की कामना करें। इस दिन शिव पुराण का पाठ भी अवश्य करें।

वैवाहिक सुख के लिए उपाय
यदि आपके विवाह में बार-बार कोई ना कोई अड़चन आ रही है तो ज्योतिष अनुसार शीघ्र विवाह के लिए इस उपाय को करना लाभकारी माना जाता है। सावन में शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान के बाद पीले रंग के कपड़े पहनकर भोलेनाथ की पूजा करें और शिवलिंग पर 108 बिल्वपत्र अर्पित करें। बिल्वपत्र अर्पित करते समय भोलेनाथ के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करना शुभ होता है।

सुख-समृद्धि की कामना हेतु उपाय
आर्थिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर एक एक करके दूध, दही, चीनी, शहद और घी से अभिषेक करें। फिर जल चढ़ाएं। जलाभिषेक के समय ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का उच्चारण करें। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन किस तरह जलाभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि आशीर्वाद देते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022: कल शिव-गौरी संयोग में मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि, इस शुभ मुहूर्त में पूजन से करें भोलेनाथ को प्रसन्न



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TMi8jQt
أحدث أقدم