Rupee Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चमका, शुरुआती कारोबार में 12 पैसे चढ़कर 77.93 पर आया

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Vs Dollar:</strong> कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 77.93 पर पहुंच गया.<br />रुपया पिछले सत्र में पांच पैसे की बढ़त के साथ 78.05 पर बंद हुआ था. फॉरेन करेंसी कारोबारियों ने कहा कि विदेशी फंडों की बिकवाली, घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और विदेश में डॉलर की मजबूती ने रुपये की बढ़त को सीमित कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>77.98 पर खुला रुपया&nbsp;</strong><br />इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.98 पर मजबूत खुला. फिर तेजी के साथ 77.93 के भाव पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त दिखाता है. पिछले कुछ दिनों से रुपये की चाल में सुधार नजर आ रहा है, हालांकि इसमें जैसे ही सुधार आता है वैसे ही कोई बाहरी कारण आकर इसकी बढ़त को कम कर देते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉलर इंडेक्स का हाल</strong><br />इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.30 प्रतिशत गिरकर 104.38 पर आ गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्के ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत फिसलकर 112.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे खुला आज शेयर बाजार</strong><br />आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 109.61 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 51,470.03 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 15,334.50 पर खुलने में कामयाब हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/F5IJYeP Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 51500 के करीब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/X1V8ZOQ Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदना है तो आज से सुनहरा मौका, जानें प्रोसेस, कीमत और रिटर्न के बारे में&nbsp;</strong></a></p>

from business https://ift.tt/jfKTuMF
Previous Post Next Post