<p style="text-align: justify;"><strong>PM Awas Yojana</strong><strong> News:</strong> पीएम आवास योजना के लाभार्थियों (PMAY Beneficiaries) के लिए काम की खबर है. पीएम आवास योजना के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है तो आप जान लें कि इसमें पांच साल रहना अनिवार्य होगा वरना आपका आवंटन निरस्त (Allotment Cancelled) हो जाएगा. आपको बता दें कि अभी जिन आवासों का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज कराकर दिया जा रहा है या जो लोग यह एग्रीमेंट भविष्य में कराएंगे वह रजिस्ट्री नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सरकार पांच साल यह देखेगी कि आपने इन आवासों का इस्तेमाल किया है या नहीं. अगर आप इनमें रह रहे होंगे तभी इस एग्रीमेंट को लीज डीड में बदल दिया जाएगा. अन्यथा विकास प्राधिकरण आपके साथ किए गए एग्रीमेंट को भी खत्म कर देगा. इसके बाद आपके द्वारा जमा की गई रकम भी वापस नहीं होगी. यानी कुल मिलाकर अब इसमें चलने वाली धांधली बंद हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह के कितने एग्रीमेंट होने बाकी हैं</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब तक की जानकारी के मुताबिक देश में कानपुर पहला ऐसा विकास प्राधिकरण है जहां रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज के तहत लोगों को आवास में रहने के अधिकार सौंपे जा रहे हैं. केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की पहल पर लगे कैंप में पहले चरण में 60 लोगों के साथ एग्रीमेंट किया गया था. बाद में देश के बाकी विकास प्राधिकरणों में भी इस तरह की पहल की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा आपको बता दें कि नियम और शर्तों के मुताबिक कभी भी शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट फ्री होल्ड नहीं होंगे. पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर ही रहना होगा. इससे ये फायदा होगा कि जो लोग पीएम आवास योजना के तहत घर लेकर उसे किराये पर देते थे वो अब लगभग बंद हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहते हैं नियम?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं अगर किसी आवंटी की मौत हो जाती है तो नियम के अनुसार, परिवार के सदस्य को ही लीज हस्तांतरित होगी. किसी और परिवार के साथ केडीए कोई एग्रीमेंट नहीं करेगा. इस एग्रीमेंट के तहत आवंटियों को 5 साल तक आवासों का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आवासों की लीज बहाल की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dhfGUwo Scheme: आपकी भी हो गई है शादी तो केंद्र सरकार महिलाओं को दे रही 3400 रुपये, जल्दी से कर दें अप्लाई</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/nYGmsI9 Oil: खाने का तेल खरीदने से पहले चेक करें रेट्स, सरसों, सोयाबीन का क्या हो गया भाव?</a></p>
from business https://ift.tt/FB0Uz5m
from business https://ift.tt/FB0Uz5m